प्रयागराज। आईपीएस अजय पाल शर्मा को कुंभ मेला का नोडल पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रयागराज में एडिशनल एसीपी पर तैनात हुए अजय पाल शर्मा को कुंभ मेला की जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी कुंभ और बाकी संबंधित विभाग अब अजय पाल शर्मा को रिपोर्ट करेंगे।
अजय पाल शर्मा यूपी कैडर के तेजतर्रार अफसर
बता दें कि आईपीएस अजय पाल शर्मा यूपी कैडर के तेजतर्रार और काबिल अफसर माने जाते हैं। जौनपुर में अपराध उन्मूलन और अपराधियों का सफाया करने के लिए इन्होंने ऐसा अभियान चलाया की जनपद में अपराधी इनके नाम से ही खौफ खाते है। अजय पाल शर्मा ने अपने 20 महीने के कार्यकाल में लगभग 70 से ज्यादा एनकाउंट किए है।
इधर, मेला प्राधिकरण युद्ध स्तर पर महाकुंभ की तैयारी में जुटा हुआ है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका खास ख्याल रखा जाएगा। श्रद्धालुओं के आने-जाने और रुकने के लिए 250 टेंट की क्षमता वाले 5 सर्किट हाउस और टेंट सिटी का भी निर्माण हो रहा है। प्रयागराज एयरपोर्ट में कई विकास कार्य चल रहे हैं। जिससे यहां आने वाले पर्यटकों कोई असुविधा न हो।
बता दें कि महाकुंभ मेला भारत का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है, जो हर 12 साल में एक बार प्रयागराज में आयोजित होता है। इसमें लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम स्थल पर आकर स्नान करते हैं। इस मेले के महत्व को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाती हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें