Mahakumbh 2025. प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत होने के लिए अब बस चंद दिन ही रह गए हैं. इस महापर्व का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. 12 साल में एक बार होने वाले इस महाकुंभ में भाग लेने के लिए लोग देश के कोने-कोने से आते हैं. इस पर्व में श्रद्धालु आस्था की डुबकी के साथ संगीत और मनोरंजन के संगम में भी गोते लगाएंगे. महाकुंभ के दौरान बॉलीवुड के कलाकार समेत बड़े-बड़े संगीज्ञ इसमें अपनी प्रस्तुति देंगे.

13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं को यादगार अनुभव प्रदान करने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसमें देश के प्रमुख कलाकार अपनी प्रस्तुतियों के जरिए महाकुंभ को और भी रोचक और पावन बनाएंगे. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के सहयोग से ये कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : वायुसेना संभालेगी महाकुंभ का मोर्चा, 24X7 मिलेगी सुविधा

संगम में दिखेंगे कैलाश, शंकर और रघुवंशी

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत 10 जनवरी से गंगा पंडाल में होगी, जिसमें बॉलीवुड के मशहूर गायक अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. 10 जनवरी को शंकर महादेवन, 11 जनवरी को मालिनी अवस्थी, 18 जनवरी को कैलाश खेर, 19 जनवरी को सोनू निगम, 20 जनवरी को मैथिली ठाकुर, 31 जनवरी को कविता पौडवाल, 1 फरवरी को विशाल भारद्वाज, 2 फरवरी को ऋचा शर्मा, 8 फरवरी को जुबिन नौटियाल, 10 फरवरी को रसिका शेखर, 14 फरवरी को हंसराज रघुवंशी, और 24 फरवरी को श्रेया घोषाल अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे.

‘हमारे राम’ से गूंजेगा मेला परिसर

इसके अलावा, 25 जनवरी को अभिनेता आशुतोष राणा ‘हमारे राम’ पर प्रस्तुति देंगे, जबकि अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी 26 जनवरी को गंगा अवतरण पर अपनी प्रस्तुति देंगी. महाभारत के दुर्योधन के अभिनेता पुनीत इस्सर भी महाभारत के मंचन में अपनी प्रस्तुति देंगे. इस आयोजन में सभी कलाकार अपने संगीत के साथ इस पावन आयोजन को और भी खास बनाएंगे.

इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: कुंभ नगरी में नर-पिशाचों का तांडव, बैंड-बाजे, हाथी-घोड़े और रथों के साथ हुई अग्नि अखाड़े की पेशवाई, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

बज्म ए विरासत का आयोजन

इसके अलावा, फिल्म- संगीत और साहित्य से जुड़े सितारे तिग्मांशु धूलिया के नेतृत्व में “बज़्म ए विरासत” कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नंदिता दास, अली फजल और अन्य कई प्रमुख कलाकार और लेखक शिरकत करेंगे. ये कार्यक्रम 20 से 22 दिसंबर को प्रयागराज के बिशप जॉनसन स्कूल में आयोजित किया गया था. जिसका शुभारंभ प्रख्यात बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया करेंगे.