पंजाब के लोगों के लिए खुशी भरी खबर सामने आई है। NHAI पंजाब के लिए एक नया प्रोजेक्ट लेकर आ रहा है, जिससे लोगों को सहूलियत भरा सफल मिलेगा। पंजाब में 110 किमी लंबा एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है, जिससे चंडीगढ़ जाना आसान हो जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे से बठिंडा, मुक्तसर, अबोहर के अलावा राजस्थान से बठिंडा के रास्ते चंडीगढ़ जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और बठिंडा से चंडीगढ़ की दूरी 50 किलोमीटर कम हो जाएगी। ये एक्सप्रेसवे चंडीगढ़ को बरनाला से मलेरकोटला, खन्ना बाईपास, सरहिंद और मोहाली के जरिए जोड़ेगा। इसके साथ ही ये सड़क लुधियाना से अजमेर तक बन रहे आर्थिक गलियारे से भी जुड़ेगी।
बता दें, पिछले काफी समय से ये प्रोजेक्ट रुका हुआ था। पहले लोगों को चंडीगढ़ जाने के लिए बठिंडा से बरनाला, संगरुर, पटियाला के जरिए जाना पड़ता था। अब लोगों को बरनाला से चंडीगढ़ तक लिंक रोड मिल जाएगी और उन्हें संगरूर और पटियाला जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यही नहीं, इसके अलावा बरनाला से मोहाली आई.टी. सिटी तक एक अलग सड़क बनाई जाएगी।

फिलहाल इस समय सरहिंद-मोहाली रोड का निर्माण चल रहा है और आने वाले समय में सरहिंद से बरनाला की सड़क का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि ये सड़क बठिंडा से लुधियाना तक बन रही 6 लेन सड़क से भी जुड़ेगी। NHAI का उक्त प्रोजेक्ट भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा।
- ओडिशा : ‘पुष्करा’ को 71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, उड़िया फ़िल्मों की बड़ी जीत
- Pub में लड़की के साथ उच्च शिक्षा मंत्री का अश्लील वीडियो वायरल
- गोरखपुर में ‘विकास’ की दुर्दशा: शिक्षा के नाम पर ‘मौत’ बांटने की तैयारी, जर्जर छत का मलबा गिरने से छात्र की हालत नाजुक, कब जागेगा ‘बेशर्म’ सरकार का ‘निकम्मा’ सिस्टम?
- कौशल तिहार 2025 : 8 साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई प्रतिभा, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 288 का चयन, सीएम साय ने दी बधाई
- ASI आत्महत्या मामलाः विधानसभा में मुद्दा उठा तब 10 दिन बाद 2 थाना प्रभारी समेत 4 के खिलाफ अपराध दर्ज, इनमें एक आरोपी रेत माफिया