Rajasthan News: राजस्थान के मूंग उत्पादक किसानों के लिए राहत भरी खबर है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मूंग की खरीद लक्ष्य और अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया है. उन्होंने विशेष रूप से यह मांग की है कि मूंग खरीद की अवधि 5 फरवरी तक बढ़ाई जाए और खरीद लक्ष्य में वृद्धि की जाए, ताकि किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके.

मुख्यमंत्री ने पत्र में प्रदेश की असमय बारिश और भौगोलिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए मूंग की गुणवत्ता मानकों में भी लचीलापन देने की अपील की है. इससे किसानों को आर्थिक राहत मिलने के साथ ही अपने उत्पाद का बेहतर मूल्य प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.
सीएम भजनलाल ने बताया कि इस साल राजस्थान में मूंग की फसल अच्छी हुई है, लेकिन केंद्र सरकार ने खरीद का लक्ष्य घटा दिया है. पिछले साल की तुलना में इस बार मूंग खरीद में 98,345 मीट्रिक टन की कमी की गई है. गत वर्ष जहां खरीद लक्ष्य 3,01,650 मीट्रिक टन था, वहीं इस बार यह घटाकर 2,03,305 मीट्रिक टन कर दिया गया है.
पढ़ें ये खबरें
- पहले टैक्सी बुक करवाई…फिर रास्ते में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर कार ले भागा बदमाश, होश आने पर थाने पहुंचा ड्राइवर
- Special Report: पीएम श्री स्कूल नहीं इति श्री कहिए! बीते दिनों प्लास्टर गिरने से दो छात्राएं हुई थी घायल, छात्राओं का ही नहीं बल्कि घुट रहा है शिक्षा का भविष्य
- किसकी सरकार बनेगी ? इस सवाल पर ये क्या बोल गए तेज प्रताप यादव ? यहां से चुनाव लड़ेंगे ‘लालू के लाल’
- भू-माफिया ने बंद कर दिया प्लॉट पर जाने का रास्ता, कलेक्टर-एसडीएम से हुई शिकायत, अब कार्रवाई का इंतजार…
- खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन सख्त : अवैध रूप से भंडारित 162 बोरी उर्वरक जब्त, गोदाम किया गया सील