Rajasthan News: राजस्थान के मूंग उत्पादक किसानों के लिए राहत भरी खबर है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मूंग की खरीद लक्ष्य और अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया है. उन्होंने विशेष रूप से यह मांग की है कि मूंग खरीद की अवधि 5 फरवरी तक बढ़ाई जाए और खरीद लक्ष्य में वृद्धि की जाए, ताकि किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके.

मुख्यमंत्री ने पत्र में प्रदेश की असमय बारिश और भौगोलिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए मूंग की गुणवत्ता मानकों में भी लचीलापन देने की अपील की है. इससे किसानों को आर्थिक राहत मिलने के साथ ही अपने उत्पाद का बेहतर मूल्य प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.
सीएम भजनलाल ने बताया कि इस साल राजस्थान में मूंग की फसल अच्छी हुई है, लेकिन केंद्र सरकार ने खरीद का लक्ष्य घटा दिया है. पिछले साल की तुलना में इस बार मूंग खरीद में 98,345 मीट्रिक टन की कमी की गई है. गत वर्ष जहां खरीद लक्ष्य 3,01,650 मीट्रिक टन था, वहीं इस बार यह घटाकर 2,03,305 मीट्रिक टन कर दिया गया है.
पढ़ें ये खबरें
- जनता के गुस्से से टकराई सत्ता की गाड़ी, वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाईकर्मियों ने किया मंत्री की गाड़ी का किया घेराव, पुलिस के छुटे पसीने!
- लाइब्रेरियन बहाली की मांग तेज, पटना में जोरदार प्रदर्शन, 17 साल से लंबित नियुक्ति प्रक्रिया से नाराज अभ्यर्थियों ने कहा – अब आर-पार की लड़ाई
- Rajasthan News: शहर चलो अभियान 15 सेहर वार्ड में शिविर, हाथों-हाथ काम
- प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी,कहा-‘साफ हवा का हक सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं’
- ‘नेपाल की तरह महाराष्ट्र और भारत में…’, संजय राउत ने मोदी सरकार दिखाया विद्रोह का डर, संजय निरुपम ने पुलिस में दर्ज की शिकायत