Rajasthan Weather: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से घना कोहरा और बारिश मौसम को प्रभावित कर रहे हैं। 26 दिसंबर को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य में शीतलहर का प्रभाव बढ़ गया है। जयपुर का ऐतिहासिक जल महल भी घने कोहरे के कारण अदृश्य हो गया है।

बीते 24 घंटों में कोटा में हल्की बारिश हुई, जबकि झालावाड़ के पचपहाड़ क्षेत्र में 86 मिमी तक बारिश दर्ज की गई। वहीं, बारां में अधिकतम तापमान 28.2°C और जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 6.4°C रहा। जयपुर समेत कई शहरों में कोहरे के कारण सुबह विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही, जिससे हाईवे पर यातायात बाधित हुआ।
राजस्थान के विभिन्न जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सिरोही में 4.1°C, सीकर में 5.7°C, फतेहपुर में 6.2°C और जयपुर में 7.2°C तापमान रहा।
मौसम विभाग ने कोटा और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश और घने कोहरे की संभावना जताई है। 30 दिसंबर से बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रह सकता है। राज्य के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा पड़ने का अनुमान है, जिससे राहत मिलने की उम्मीद कम है।
पढ़ें ये खबरें
- Asia Cup 2025: पहले ही मैच में हो गया बड़ा कमाल, बाबर ने तोड़ डाला रोहित शर्मा का ये खास रिकॉर्ड, अब टारगेट पर हैं कोहली
- विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी: CBI ने दर्ज कराई है FIR, ये है पूरा मामला
- मां, बेटियां और मौत की चुनरीः महिला ने अपनी 3 बच्चियों का घोटा गला, फिर खुद ने भी खत्म कर जिंदगी, आखिर क्या है चारों की मौत का राज ?
- मोतिहारी और सीतामढ़ी में सीमा सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
- CG Morning News : CM साय लेंगे मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक, बिजली ऑफिस के बाहर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे AAP प्रदेश प्रभारी डॉ. संदीप… पढ़ें और भी खबरें