Rajasthan Weather: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से घना कोहरा और बारिश मौसम को प्रभावित कर रहे हैं। 26 दिसंबर को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य में शीतलहर का प्रभाव बढ़ गया है। जयपुर का ऐतिहासिक जल महल भी घने कोहरे के कारण अदृश्य हो गया है।

बीते 24 घंटों में कोटा में हल्की बारिश हुई, जबकि झालावाड़ के पचपहाड़ क्षेत्र में 86 मिमी तक बारिश दर्ज की गई। वहीं, बारां में अधिकतम तापमान 28.2°C और जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 6.4°C रहा। जयपुर समेत कई शहरों में कोहरे के कारण सुबह विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही, जिससे हाईवे पर यातायात बाधित हुआ।
राजस्थान के विभिन्न जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सिरोही में 4.1°C, सीकर में 5.7°C, फतेहपुर में 6.2°C और जयपुर में 7.2°C तापमान रहा।
मौसम विभाग ने कोटा और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश और घने कोहरे की संभावना जताई है। 30 दिसंबर से बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रह सकता है। राज्य के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा पड़ने का अनुमान है, जिससे राहत मिलने की उम्मीद कम है।
पढ़ें ये खबरें
- पूजा करते वक्त पैरों का अचानक ठंडा होना क्या संकेत देता है? जानिए इसका आध्यात्मिक रहस्य
- CG Kidnapping Case : रहस्यमय तरीके से लापता हुए 3 नाबालिग, परिजनों ने थाने पहुंचकर की शिकायत
- Navjot Singh Sidhu ने Mrunal Thakur को ऑफर की Archana Puran Singh की कुर्सी, तब एक्ट्रेस ने कही ये बात …
- दांव पर बच्चों का भविष्य! यहां पढ़ाई नहीं झाड़ू और पोछा लगाते हैं बच्चे, क्या ऐसे मिलेगी शिक्षा ?
- बाइक में घुसा जहरीला रसैल वाइपर सांपः वाहन मालिक के उड़े होश, ऐसे किया रेस्क्यू, देखें वीडियो