किसान आंदोलन के जुटे किसानों ने जगह-जगह रेल रोका है। इसके कारण यात्री काफी परेशान हुए है। कही पटरी पर अड़े किसानों ने ट्रेन रोकी है तो कही हाइवे जाम किया है। रेल रोकने के कारण कुल 108 ट्रेन प्रभावित हुई है।
प्रदर्शनकारी किसानों ने कई जगहों पर रेल पटरियों को ब्लॉक करने की तैयारी भी कर ली है। इसके चलते उत्तरी रेलवे ने 150 ट्रेनें रद्द करने का फैसला किया है। इन ट्रेनों में नई दिल्ली और वैष्णो देवी और नई दिल्ली से अब अंदौरा स्टेशन के बीच समेत 3 वंदे भारत एक्स्प्रेस भी शामिल है। इसके अलावा चंडीगढ़ और अजमेर के बीच चलने वाली बंदे भारत की दूरी भी कम कर दी गई है। यात्री किसानों के प्रदर्शन के कारण बेहद परेशान है यही कारण है कि कई यात्री ने इस प्रदर्शन पर रोष व्यक्त किया है।

झेलम एक्सप्रैस को रोका
किसानों ने जालंधर कैंट स्टेशन पर झेलम एक्सप्रैस को रोक लिया है, जिस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वाराणसी से वैष्णो माता के दर्शन करने के लिए जा रहे पैसेंजर्स का कहना है कि किसानों की वजह से आम जनता परेशान हो रही है। अगर किसानों को सरकार से बातचीत करनी चाहिए न कि जनता को ऐसे परेशान करना चाहिए। किसानों को सरकार के सामने जाकर प्रदर्शन करें। जनता को परेशान करने से किसानों को क्या मिलेगा।
- रौद्र रूप में मां नर्मदा: ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर बांध पूरी क्षमता से भरे, 19 गेट खुले, प्रशासन अलर्ट
- Khatu Shyam Ji Darshan Tips: खाटू श्याम जी के दर्शन से पहले जानें ये 5 जरूरी काम, तभी मिलेगा पूर्ण आशीर्वाद
- Supaul Police : सुपौल में करोड़ों रुपए का गांजा बरामद, तस्कर फरार
- योगी सरकार का नवाचार : यूपी में अब गोबर से बनेगा कपड़ा, प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने उठाया जाएगा कदम, रोजगार के भी खुलेंगे दरवाजे
- बैठे-बैठे कुर्सी से गिरा और… हरियाणा में 30 साल के Zepto के डिलीवरी बॉय की Heart Attack से मौत ; परिवार ने मचाया हंगामा