Rajasthan Politics: राजस्थान में भजनलाल सरकार द्वारा पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल में बने 17 नए जिलों में से 9 को निरस्त करने के फैसले के बाद प्रदेश में विरोध प्रदर्शनों की लहर तेज हो गई है। सोमवार को नीमकाथाना और अनूपगढ़ में अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया गया, साथ ही लोगों ने हाईवे जाम करने की चेतावनी दी।
सांचोर में बड़ी जनसभा
सांचोर जिले को निरस्त करने के विरोध में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सोमवार को एक विशाल जनसभा का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा, भरतपुर मुख्यमंत्री का जिला है और उनका गांव डीग जिले में आता है। यदि डीग बचेगा, तो सांचोर भी बचेगा। राजा हमेशा फायदे में रहता है।

बिश्नोई ने सरकार के निर्णय पर सवाल उठाते हुए कहा कि डीग, भरतपुर से केवल 35 किलोमीटर दूर है, फिर भी उसे जिला बनाए रखा गया, जबकि सांचोर, जो 150 किलोमीटर दूर है, को खत्म कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार की नई जिलों को खत्म करने की वजह उनकी दूरी है, तो डीग जिला क्यों नहीं हटाया गया?
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भजनलाल सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, अगर कम दूरी की वजह से नए जिलों को निरस्त किया जा रहा है, तो डीग को क्यों बनाए रखा गया?
शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में भजनलाल सरकार ने दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़ और सांचोर जिलों को समाप्त करने का निर्णय लिया। यह निर्णय उन 17 नए जिलों को प्रभावित करता है, जिनका गठन गहलोत सरकार के समय किया गया था।
सभा में बिश्नोई ने कहा, सांचोर जिले को बचाने की जिम्मेदारी हमारी है। आने वाली पीढ़ियां इस संघर्ष को याद करेंगी। उन्होंने कांग्रेस की ओर से आश्वासन देते हुए कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार दोबारा सत्ता में आती है, तो सांचोर को फिर से जिला बनाया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- वोडाफोन आइडिया के शेयर ने दिखाया दम, निवेशकों को मोटी कमाई, आगे कितना है रिटर्न का स्कोप?
- रील के लिए रोलबाजीः हाइवे पर खतरनाक स्टंट करते हुए युवकों का VIDEO वायरल, अब खाकी सिखाएगी सबक
- CM डॉ. मोहन के कार्यक्रम में बदलाव: उमरिया से सीधे जाएंगे इंदौर, पीड़ित परिवार और मरीजों से करेंगे मुलाकात
- New Year 2026: न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर जयपुर तैयार, आज जश्न में डूबेगा शहर… होटल, क्लब और पर्यटन स्थलों पर रंगीन तैयारियां
- रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ: PM मोदी ने रामभक्तों को दी बधाई, कहा- हमारी आस्था-संस्कारों का दिव्य उत्सव

