Rajasthan Politics: राजस्थान में भजनलाल सरकार द्वारा पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल में बने 17 नए जिलों में से 9 को निरस्त करने के फैसले के बाद प्रदेश में विरोध प्रदर्शनों की लहर तेज हो गई है। सोमवार को नीमकाथाना और अनूपगढ़ में अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया गया, साथ ही लोगों ने हाईवे जाम करने की चेतावनी दी।
सांचोर में बड़ी जनसभा
सांचोर जिले को निरस्त करने के विरोध में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सोमवार को एक विशाल जनसभा का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा, भरतपुर मुख्यमंत्री का जिला है और उनका गांव डीग जिले में आता है। यदि डीग बचेगा, तो सांचोर भी बचेगा। राजा हमेशा फायदे में रहता है।

बिश्नोई ने सरकार के निर्णय पर सवाल उठाते हुए कहा कि डीग, भरतपुर से केवल 35 किलोमीटर दूर है, फिर भी उसे जिला बनाए रखा गया, जबकि सांचोर, जो 150 किलोमीटर दूर है, को खत्म कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार की नई जिलों को खत्म करने की वजह उनकी दूरी है, तो डीग जिला क्यों नहीं हटाया गया?
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भजनलाल सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, अगर कम दूरी की वजह से नए जिलों को निरस्त किया जा रहा है, तो डीग को क्यों बनाए रखा गया?
शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में भजनलाल सरकार ने दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़ और सांचोर जिलों को समाप्त करने का निर्णय लिया। यह निर्णय उन 17 नए जिलों को प्रभावित करता है, जिनका गठन गहलोत सरकार के समय किया गया था।
सभा में बिश्नोई ने कहा, सांचोर जिले को बचाने की जिम्मेदारी हमारी है। आने वाली पीढ़ियां इस संघर्ष को याद करेंगी। उन्होंने कांग्रेस की ओर से आश्वासन देते हुए कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार दोबारा सत्ता में आती है, तो सांचोर को फिर से जिला बनाया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- Abhishek Bachchan के करीबी का निधन, पोस्ट शेयर कर एक्टर ने लिखा- पैर छूकर मैं शुरु करता था फिल्म की शूटिंग …
- मुख्यमंत्री साय ने गुजरात के मुख्यमंत्री पटेल से की सौजन्य भेंट, सहयोग और विकास का अनुभव किया साझा…
- बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी यादव का बड़ा दावा – इस बार बनेगी नौकरी वाली सरकार, बिहार के लोग रचेंगे नया इतिहास
- Rajasthan News: जयपुर में बड़ा प्रशासनिक बदलाव: हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम का विलय, अब एक ही जयपुर नगर निगम
- J&K पुलिस की बड़ी कार्रवाई : AGUH और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े अब तक 7 व्हाइट-कॉलर आतंकी गिरफ्तार, 2900 KG आईईडी-विदेशी संपर्क मिले
