Rajasthan News: आगामी 4 जनवरी को सीकर बंद के आह्वान के तहत इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, बीजेपी की इतनी औकात नहीं है कि वे सीकर को संभाग और नीमकाथाना को जिला रद्द कर सकें। यह केवल पर्चियों से चलने वाली सरकार है।

डोटासरा ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
डोटासरा ने इंडिया गठबंधन की सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार को पर्ची सरकार बताया। उन्होंने कहा, वे मंदिरों में घूमते हैं और पर्चियों से फैसले लेते हैं। लेकिन हम उनके घुटने टिकवा देंगे। यह संघर्ष सिर्फ कांग्रेस का नहीं, बल्कि पूरे सीकर संभाग के लोगों की जीत का प्रतीक होगा। पैसे और संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। यह आंदोलन जन-आंदोलन बनेगा।
उन्होंने सीएम भजनलाल और उनकी सरकार पर भी निशाना साधा। भजनलाल सरकार के निर्णय राजस्थान की जमीन उद्योगपतियों को लुटाने वाले हैं। हम इस सरकार के तानाशाही रवैये को खत्म करके रहेंगे।
डोटासरा ने कहा कि यदि सीकर को संभाग का दर्जा मिलता, तो यहां एम्स, आईआईटी और अन्य बड़ी यूनिवर्सिटियां स्थापित हो सकती थीं। बड़े स्तर की परीक्षाएं संभाग स्तर पर होतीं और चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास होता। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने सीकर और आसपास के क्षेत्र की ग्रोथ रोकने का काम किया है।
जन-आंदोलन का खाका तैयार
डोटासरा, सीकर सांसद अमराराम, चूरू सांसद राहुल कस्वां और अभिभाषक संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में यह जन-आंदोलन शुरू किया जाएगा।
– 4 जनवरी: सीकर बंद का आह्वान। – 7 जनवरी: सीकर के उपखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- मन्नत पूरी होने के बाद जमीन पर लेट गए लोग, ऊपर से गुजर गई सैंकड़ों गाय, जानें क्या है यह परंपरा?
- बंकर हाउस होमस्टे में बवाल: 10 हजार के बिल पर हुआ विवाद, गाइड व विदेशी पर्यटकों के साथ मारपीट
- ‘अखिलेश को सनातन धर्म से नफरत…’, ‘दीपोत्सव से राष्ट्रोत्सव’ कार्यक्रम में गरजे CM योगी, कहा – राजनीतिक इस्लाम ने सबसे ज्यादा सनातन आस्था पर कुठाराघात किया
- Crime News : जुए के फड़ पर 100 रुपये को लेकर खूनी संघर्ष, युवक की चाकू मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
- दिवाली पर मर्डर: बाइक टकराने पर बदमाशों ने गले पर चाकू से किया वार, CCTV फुटेज आया सामने