हरियाणा पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान आंदोलन को लेकर आज महापंचायत करने वाले हैं। वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 40 दिनों से अनशन पर बैठे हुए हैं। उन्होंने देशभर के किसानों को इस पंचायत में आने के लिए कहा है। यही कारण है कि अलग-अलग राज्यों से किस खन्ना बॉर्डर पर एकत्र हुए हैं। इस महापंचायत में लगभग दो लाख से ज्यादा किसान शामिल हुए है।
किसान नेताओं ने बताया कि जहां पहली ट्रॉली और आखिरी ट्रॉली है वहां पर स्टेज बनाई जा रही है। उसी स्टेज से डल्लेवाल किसानों को संबोधित करेंगे। उनकी स्थिति अब भी बेहद नाजुक है लेकिन फिर भी उन्होंने बीते दिन एक वीडियो जारी करके सभी किसानों को इस महा पंचायत में शामिल होने के लिए निवेदन किया था। साथ ही आज सभी को संबोधित करने की भी तैयारी में है लेकिन अगर डॉक्टर की माने तो अब भी वह बेहद कमजोर हैं और मंच पर ले जाते समय उन्हें काफी दिक्कत हो सकती है।

पुलिस की छावनी में बदला इलाका
किसानों की महापंचायत को देखते हुए हरियाणा पुलिस हाई अलर्ट पर है। जिले में बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है। सीमा पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की 21 कंपनियां भी तैनात कर दी गई हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 21 डीएसपी तैनात रहेंगे। हरियाणा पुलिस ने नरवाना से गढ़ी होते हुए पंजाब जाने वाले रास्ते बंद कर दिए हैं। पुलिस महापंचायत के बाद दिल्ली कूच की कोशिशों पर भी नजर रख रही है।
- ‘जन जन की सरकार-जन जन के द्वार’ : घर-घर तक पहुंचेगी केंद्र और राज्य की योजनाएं, 45 दिनों तक चलेगा विशेष अभियान
- चाकू की नोक पर लूट, पाइप से चूसा डीजल: शहडोल हाईवे पर सक्रिय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 10 किलोमीटर पीछा कर जंगल में की घेराबंदी
- CG News : युवती को प्रेग्नेंट करो और मुंह मांगी रकम ले जाओ…ठगों के जाल में फंसकर युवक ने कर ली आत्महत्या, पढ़िए पूरी कहानी…
- मिनिस्टर, MLA को जवाब देने ऊर्जा विभाग ने भेज दिया मैकेनिक, मंत्री विजय शाह ने कहा- मजाक बना रखा है, तुम जाओ… मेरे मुंह से अपशब्द निकल जाएगा
- छत्तीसगढ़ में खुला मध्य भारत का पहला क्लीनिकल फॉरेंसिक लैब : स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने किया शुभारंभ, कहा – फॉरेंसिक जांच के लिए अब दिल्ली, मुंबई पर नहीं रहना पड़ेगा निर्भर


