लखनऊ. योगी सरकार फरवरी में उत्तर प्रदेश का बजट (UP Budget 2025-26) पेश करेगी. यूपी सरकार ये बजट करीब 8 लाख करोड़ का होने का अनुमान है. जिसमें विकासकार्यों के लिए 2.25 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए जा सकते हैं. अनुमान है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह यानी 7-14 फरवरी के बीच बजट सत्र आहुत किया जा सकता है. जिसमें 2025-26 का बजट पेश होने की उम्मीद है.

संभावना है कि इस बजट (UP Budget 2025-26) में रोड नेटवर्क और एक्सप्रेसवे की परियोजनाओं के लिए विशेष प्रावधान किए जा सकते हैं. वहीं ऊर्जा, कृषि, नगर विकास, ग्रामीण विकास के साथ सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं के लिए भी राशि आवंटित की जा सकती है. जानकारी के मुताबिक विभागीय प्रस्तावों के मिलने के बाद वित्त विभाग में बैठकों का दौर शुरू हो गया है.

इसे भी पढ़ें : UP IPS Transfer : उत्तर प्रदेश में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 14 IPS अफसरों का किया गया ट्रांसफर, किसे मिली कहां की जिम्मेदारी ? देखें लिस्ट

सरकार ने पेश किए थे दो अनुपूरक बजट

बता दें कि योगी सरकर ने पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ रुपये का बजट बनाया था. बाद में दो अनुपूरक बजट पेश हुए जिससे बजट की कुल राशि बढ़कर करीब 7.66 लाख करोड़ रुपये हो गई थी. इसे देखते हुए सरकार ने विभागों निर्देशित किया है कि बजट का सही इस्तेमाल तेजी से हो. ताकि अगले वित्तीय वर्ष में विकास योजनाओं के लिए और ज्यादा बजट मिल सके.