Bihar News: सुपौल जिले के लौकहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरुआरी पूरब पंचायत के वार्ड 11 वीआईपी रोड में 31 वर्षीय महिला सुजाता सिंह उर्फ ब्यूटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतका की शादी 9 साल पहले दिवेश कुमार सिंह उर्फ छोटू से हुई थी.

सास और जेठानी गिरफ्तार

मायके वालों का आरोप है कि ससुराल पक्ष दहेज को लेकर सुजाता को लंबे समय से प्रताड़ित करता था और इसी कारण उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में फिलहाल मृतका की सास बच्ची देवी और जेठानी सोनी देवी को हिरासत में ले लिया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

परिजनों में पसरा मातम

मृतका के पिता बरुआरी पश्चिम पंचायत के वार्ड पांच निवासी शशिभूषण सिंह ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद से ससुराल वालों की ओर से अक्सर दहेज की मांग की जाती थी, जिसमें कभी पैसे, कभी जेवर, तो कभी अन्य चीजें शामिल होती थी. कई बार डिमांड पूरी भी की गई. वहीं, उन्होंने बताया कि करीब 2 वर्ष पूर्व दिवेश ने लोन पर स्कॉर्पियो खरीदी थी और इसे वह किराए पर चलाता है. गाड़ी खरीद के वक्त भी सुजाता से मारपीट की वजह से 2 लाख रुपए दिए थे, लेकिन मारपीट का सिलसिला जारी रहा.

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद मृतका के मायके वालों में मातम पसरा हुआ है. मां मंजू देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका का 5 वर्षीय एक पुत्र भी है. वहीं, लौकहा थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है. मृतका के पिता से प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: छात्र युवा शक्ति का आज बिहार बंद, इन पार्टियों का मिला समर्थन!