वाराणसी. एप्पल कंपनी के दिवंगत सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स महाकुंभ में शामिल होने के लिए भारत पहुंच गई हैं. वे सबसे पहले वाराणसी गईं. जहां उन्होंने निरंजनी अखाड़े के कैलाशानंद गिरि जी महाराज के साथ बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए. इसके बाद वे प्रयागराज जाएंगे. जहां लॉरेन संगम में डुबकी लगाएंगी. साथ वे कल्पवास भी करेंगे.

इस दौरान महर्षि व्यासानंद गिरि भी मौजूद थे. निरंजनी अखाड़े में अपने पट्टाभिषेक को लेकर उन्होंने कहा कि ‘मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. स्वामी कैलाशानंद गिरि की कृपा से मुझे अपनी परंपरा ‘शंकराचार्य परम्परा’ का प्रतिनिधित्व करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. मैं उनकी ओर से पूरी दुनिया के लिए एक राजदूत बनूंगा”.

इसे भी पढ़ें : Maha Kumbh 2025 : इन बाबा के पास है ‘राम नाम की चाबी’, जानिए कौन हैं चाबी वाले बाबा, जो कुंभ में बने हुए हैं चर्चा का केंद्र

कल से शुरु होगा महाकुंभ

बता दें कि 13 जनवरी यानी कल से महाकुंभ का शुभारंभ होने जा रहा है. आस्था की नगरी प्रयागराज 12 साल बाद महाकुंभ 2025 के लिए पूरी तरह तैयार है. देश के कोने-कोने से साधु-संतों का यहां पर पहुंचना जारी है. महाकुंभ को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अब बस चंद घंटे बाद सुर्योदय के साथ ही आस्था, परंपरा और संस्कृति के संगम का पर्व शुरु हो जाएगा.