Bihar News: पूर्णिया जिले में 9वीं की छात्रा का शव कमरे में फंदे से लटका मिला है. मिली जानकारी के अनुसार छात्रा ने परिवार के साथ महाकुंभ मेला जाने की जिद की थी. परिवार के सभी लोग चले गए, लेकिन नाबालिग छात्रा को महाकुंभ नहीं ले गए, जिसके कारण मंगलवार की रात उसने अपनी जान दे दी. किशोरी का शव उसके घर के कमरे में रस्सी के सहारे पंखे से लटका हुआ मिला है.
फंदे से लटकी मिली लड़की
बुधवार की अहले सुबह स्कूल जाने के लिए दादा-दादी उसे नींद से जगाने गए, तो कमरे का दरवाजा बंद पाया गया. खिड़की से देखा गया, तो लड़की को मृत अवस्था में फंदे से लटकी हुई थी. यह घटना पूर्णिया जिले के बनमनखी की बताई जा रही है. मृतका की पहचान बनमनखी के वार्ड 3 के विशाल बजरंगबली चौक निवासी संतोष चौधरी की बेटी 14 वर्षीय स्वाति कुमारी के रूप में की गई है.
महाकुंभ देखना चाहती थी स्वाती
किशोरी के दादा और दादी ने बताया कि लड़की के माता पिता, नाना नानी और छोटे बेटे के साथ महाकुंभ मेला जाने की तैयारी कर रहे थे. वो भी उनके साथ महाकुंभ देखने जाना चाहती थी. स्वाति की पढ़ाई, इससे प्रभावित होती जिस वजह से माता-पिता ने उसे अपने साथ लेकर नहीं जाने का निर्णय लिया था. माता-पिता के जाने के बाद लड़की गुस्से में अपने कमरे में चली गई. बहुत मनाने के बाद भी गुस्सा शांत नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में मुखिया का बढ़ा पावर, अब सरकार की तरफ से मिली…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें