Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना से 100 मीटर पूरब दिशा में एनएच- 28 पर मुजफ्फरपुर शहर से समस्तीपुर की तरफ तेज रफ्तार से जा रही स्कॉर्पियो नीलगाय के झुंड से टकरा गई. इसमें एक नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो में सवार हाथीदह थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार ने फिल्मी अंदाज में गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. हादसे में वह चोटिल हो गए. इसी दौरान रात्रि गश्ती की पुलिस ने आनन-फानन में जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया और वाहन को जब्त कर थाना ले आई.
नीलगाय की हुई मौत
घटना को लेकर मनियारी थाना के एसआई अभिषेक कुमार ने बताया कि देर रात हाइवे से समस्तीपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो नीलगाय से टकरा गई, जिसमें एक नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, वाहन में सवार व्यक्ति घायल हो गए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि वाहन में सवार व्यक्ति हाथीदह थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं, आसपास के लोगों ने बताया कि नीलगाय के कारण अक्सर इस रोड पर हादसा होता रहता है. अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं. वहीं, काफी लोग हादसे में बाल-बाल बचे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: भभुआ शहर को दूषित कर रहे दुकानदार, नगर परिषद ने चलाया स्वच्छता अभियान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें