चंद्रकांत/बक्सर: जिले में कड़ाके की ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय लिया है. जिला दण्डाधिकारी अंशुल अग्रवाल के आदेशानुसार जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय 16 और 17 जनवरी को बंद रहेंगे. अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है. आदेश के तहत प्री-स्कूल से लेकर कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय इस दौरान बंद रहेंगे. दण्डाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन को इस आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
ठंड का प्रकोप जारी
जिला प्रशासन ने कहा है कि ठंड के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. आगे भी यदि आवश्यक हुआ, तो संबंधित आदेश जारी किए जाएंगे. अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनाकर ही बाहर जाने दें. विद्यालय प्रबंधन और अभिभावक जिला प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत कर रहे हैं. बच्चों की सुरक्षा को लेकर उठाए गए इस कदम से माता-पिता को राहत मिली है. प्रशासन ने मौसम में सुधार होने तक सावधानी बरतने का सुझाव दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: नीलगाय से टकराई इंस्पेक्टर की स्कॉर्पियो, फिल्मी अंदाज में कूदकर बचाई जान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें