अलीगढ़. यमुना एक्सप्रेस-वे हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां कई गाड़ियां आपस में भिड़ गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. हादसे में 100 बकरों की मौत हो गई. वहीं 8 लोग घायल हो गए. जिसके बाद लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- मानवता जिंदा है… नवजात बच्ची को मां ने कुएं में फेंका, फिर सिपाही ने जान पर खेलकर मासूम को दिया जीवनदान

बता दें कि पूरी घटना अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र की है. जहां कोहरे की वजह से 240 बकरों से भरा ट्रक यमुना एक्सप्रेस-वे के 49 माइल स्टोन के पास पलट गया. इस दौरान कई वाहनों के बीच भिड़ंत हो गई. घटना में 100 बकरों की मौत हो गई. वहीं 8 लोग घायल हुए. घायलों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘मेरी जान को खतरा है’, भाजपा के पूर्व प्रवक्ता की धमकी से डर के साए में जी रहीं विधायक नसीम सोलंकी, CM योगी से मांगी सुरक्षा

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने घटना का कारण घने कोहरे को बताया है. साथ ही लोगों से गाड़ी धीरे चलाने की अपील भी की है.