Imran Khan & Bushra Bibi: इस वक्त की बड़ी खबर पाकिस्तान (Pakistan) से आई है। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को 14 साल की सजा सुनाई गई है। साथ उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी 7 साल की जेल हुई है। दोनों को पाकिस्तान की एक अदालत ने अलकादिर ट्रस्ट (Al-Qadir Trust Case) के मामले में सजा सुनाई है। इस फैसले से इमरान खान के जेल से बाहर निकलने की उम्मीद भी फिलहाल खत्म हो गई है। बता दें कि इमरान खान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की इस जेल में ही बंद हैं।
पाकिस्तान की डॉन न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को शुक्रवार को 190 मिलियन पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट मामले में दोषी ठहराया गया। रावलपिंडी की अडियाला जेल में बनी अस्थाई अदालत के जज नासिर जावेद राणा ने कड़ी सुरक्षा के बीच यह फैसला सुनाया। आदेश आने के बाद अदालत से इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को गिरफ्तार कर लिया गया।
अल-कादिर ट्रस्ट मामले में कोर्ट ने इमरान खान पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए 14 साल की कैद की सजा सुनाई। उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ 5 लाख रुपये का हर्जाना लगाया और उनके लिए 7 साल की सजा का आदेश दिया।
इस मामले में पाकिस्तानी अदालत ने दिसंबर 2024 में ही अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज फैसला सुनाने से पहले इसे फैसले को 3 बार टाला जा चुका है। वहीं, फैसले के तुरंत बाद बुशरा बीबी को हिरासत में ले लिया गया है। अल-कादिर यूनिवर्सिटी से जुड़े इस प्रोजेक्ट में कथित तौर पर 190 मिलियन पाउंड का भ्रष्टाचार हुआ था। यूके की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच हुए समझौते से जुड़े इन पैसों को कथित तौर पर निजी फायदे के लिए डायवर्ट कर दिया गया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक