भुवनेश्वर: सिंगापुर के राष्ट्रपति थरमन शनमुगरत्नम शुक्रवार को अपने दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर पहुंचे. भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (BPIA) पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. शनमुगरत्नम के साथ उनकी पत्नी और आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी है.

इसलिए ओडिशा आए है राष्ट्रपति
- अपने दौरे के दौरान, शनमुगरत्नम मुख्यमंत्री माझी और अन्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इसका उद्देश्य ओडिशा और सिंगापुर के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करना और आपसी सहयोग के नए अवसर तलाशना है.
- मुख्यमंत्री माझी सिंगापुर के राष्ट्रपति के सम्मान में एक राज्य भोज का आयोजन भी करेंगे.
कौशल विकास में समझौता ज्ञापन (MoU)
राज्य सरकार का कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा (SD&TE) विभाग और सिंगापुर की ITE एजुकेशन सर्विसेज (ITEES) भुवनेश्वर के वर्ल्ड स्किल सेंटर में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करेंगे. यह समझौता ओडिशा में कौशल विकास नेटवर्क को सशक्त बनाने के लिए किया जाएगा.
ये है राष्ट्रपति का शेड्यूल
- शनमुगरत्नम शनिवार को कोणार्क के सूर्य मंदिर का दौरा करेंगे.
- इसके साथ ही वह इंफो वैली-II में स्थित भारत बायोटेक के वैक्सीन निर्माण संयंत्र का निरीक्षण भी करेंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- इश्क, बेवफाई और विवाद : पति के लिए भिड़ीं दो बीवियां, जमकर हुई मारपीट, देखें VIDEO
- गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू समेत कई राजनेताओंं को जान से मारने की योजना में शामिल युवक गिरफ्तार
- HC का बड़ा फैसला: अपराध में शामिल गाड़ियों को राजसात करने का अधिकार कलेक्टर को नहीं, आबकारी अधिनियम की इस धारा को बताया असंवैधानिक
- महादेव सट्टा ऐप से जुड़े नेटवर्क पर रायपुर ED का करारा प्रहार: मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली-मुंबई समेत देश के इन 7 बड़े शहरों में मारा छापा, बॉन्ड सहित 573 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की फ्रीज
- CG News : 100 फीट नीचे खाई में गिरे युवक-युवती, दुर्घटना या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस