Raipur GST News: जीएसटी विभाग के डीजीजीआई जोनल यूनिट रायपुर के अधिकारियों की टीम ने छापे की कार्रवाई करते हुए दर्जनभर से ज्यादा ट्रक पकड़े हैं, जिनसे फर्जी ई-वे बिल व बिना ई-वे बिल के करोड़ों रुपए का माल परिवहन किया रहा था. जीएसटी (GST) विभाग के डीजीजीआई जोनल यूनिट रायपुर (Raipur) को सूचना मिली थी कि कई ट्रक बिना वैध कागजात के माल लेकर छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश की ओर जा रहे हैं.

सूचना के आधार पर डीजीजीआई जोन यूनिट रायपुर (DGGI Zone Unit Raipur) के अधिकारियों ने चिल्फी घाटी में यह कार्रवाई की. इस दौरान 19 ट्रकों में करोड़ों रुपए के अवैध माल को जब्त किया है. इनमें TMT बार (सरिया), एमएस एंगल, एमएस पाइप इत्यादि सामानों का परिवहन बिना ई-वे बिल के या फर्जी ई-वे बिल के द्वारा किया जा रहा था. जोनल यूनिट रायपुर की टीम ने माल सहित सभी ट्रकों को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे कार्रवाई की जा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- बगहा के रामनगर में भीषण अग्निकांड, दो घर जलकर राख, लाखों का नुकसान
- इंतजार करते रहे अफसर, 531 दिनों तक आरक्षक ने नहीं की जॉइनिंग, पुलिसकर्मी पर हुई ये कार्रवाई
- धर्म के नाम पर सत्ता चलाने वाले ही… अजय राय ने गौ- हत्या और शंकराचार्य के मुद्दे पर सरकार को घेरा, बीफ एक्सपोर्ट को लेकर दिया बड़ा बयान
- RGPV गर्ल्स हॉस्टल में B.Tech छात्रा ने किया सुसाइड: एक दिन पहले स्टाफ के साथ हुई थी नोक-झोक, कमरे में इस हालत में मिला शव
- ओडिशा में तंबाकू और निकोटीन उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध, सरकार ने जारी की अधिसूचना


