चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार 7 बार क्लीन सिटी का अवार्ड जीत चुका है। लेकिन एक पुलिसकर्मी ने बीच सड़क पर पेशाब कर न सिर्फ इंदौर की स्वछता वाले रिकॉर्ड पर दाग लगाने की कोशिश की बल्कि खाकी को भी शर्मसार कर दिया है। उपनिरीक्षक की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

MP: जबलपुर के टीबड़ेवाला कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, इछावर में शरारती तत्वों ने स्कूल के फर्नीचर और रिकॉर्ड जलाए

पुलिसकर्मी एमआईजी थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ है। जिसकी पहचान प्रहलाद खंडाते के रूप में हुई है। देर शाम वह शराब के नशे में इतना टल्ली हो गया कि बीच सड़क गाड़ी खड़ी कर उस पर ही पेशाब करने लग गया। वह नशे में इतना मदहोश हो चुका था कि उसे जरा भी फिक्र नहीं थी कि उसकी इस हरकत की वजह से चक्का जाम हो गया। इस दौरान एक शख्स ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

DPS की 12वीं की छात्रा ने किया सुसाइडः परिवार की इकलौती बेटी ने खिड़की की रॉड से दुपट्टे से लगा ली फांसी, नहीं मिला सुसाइड नोट

खाकी को शर्मसार करने का वीडियो जैसे ही अधिकारियों तक पहुंचा, उन्होंने इस मामले में फौरन संज्ञान लिया। जांच की तो जानकारी मिली कि प्रहलाद खंडाते पिछले तीन महीने से गैर हाजिर चल रहा है। जिस पर विभागीय जांच भी चल रही है। 

ट्रैफिक पुलिसकर्मी की दबंगई: राज्यपाल के काफिले के पास पहुंचे युवक की कर दी पिटाई, VIDEO VIRAL

एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह ने कहा, “इस घटना के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक पीएस खंडाते से सारी जांच वापस ले ली गई है और मामला अभी जांच में है। इस उप निरीक्षक पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो नजीर बनेगी।” एडिशनल कमिश्नर का साफतौर से कहना है कि जो भी पुलिसकर्मी छवि धूमिल करने की कोशिश करेगा उसे पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m