पंजाब में देर रात जम्मू-अमृतसर नेशनल हाईवे पर एक भयानक हादसा हुआ। ट्रक का अचानक टायर फटने के कारण वह पुल से नीचे गिर गई जिसमें ट्रक चला रहे ड्राइवर की मौत हो गई है। ड्राइवर बेहद बुरी तरह से फंसा हुआ था, जिसे निकलने में बहुत समय और मेहनत लगी। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तब उसकी मौत हो गई थी।
मृतक ड्राइवर की पहचान मुनेश पटेल के रूप हुई है। दोनों भाई यूपी के फतेहपुर के रहने वाले हैं। दोनों भाई ट्रक से सामान भरकर एक से दूसरी जगह पहुंचाने का काम करते थे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस पूरे हादसे में हेल्पर हादसे में बाल-बाल बच गया। सभी जख्मी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
अचानक फटा ट्रक का टायर
हादसे में बचने वाले पीड़ित पीयूष पटेल ने बताया कि वह जम्मू से अमृतसर सामान लोड करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान अचानक ट्रक का टायर फट गया और नीचे गिर गया। ट्रक का शीशा टूटने के कारण मैं बाहर आ गया। जबकि मेरा भाई ड्राइवर उसी में फंस गया। मैंने उसे बुलाया पर वह बोल नहीं रहा था। वह पूरी तरह से उसमें फंस गया था।
- हत्या या खुदकुशी? सहरसा में फंदे से लटकता मिला महिला का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
- खौफनाक खूनी वारदात : खाना नहीं बनाई पत्नी तो पति ने कर दी हत्या
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन हुई एक्टिव, हटाए जा रहे सभी राजनीतिक बैनर-पोस्टर
- Odisha में खनन मंत्रियों की बैठक से निवेश को मिलेगा बढ़ावा: मुख्यमंत्री
- रणजीत सागर झील में फिर चलेंगी बसें, सरकार बना रही योजना