धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में एक सरकारी कर्मचारी की दबंगई का वीडियो सामने आया है। जहां फरियाद लेकर पहुंची महिला पर तहसील में पदस्थ बाबू ने थप्पड़ बरसाए गए। यही नहीं, जूते से भी पिटाई की गई। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

सुहागरात पर सफेद चादर नहीं हुई लाल, ससुरालवालों ने बहू की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल, सास ने पड़ोस की लड़की को बुलाकर…

दरअसल, यह पूरा मामला गोहद थाना क्षेत्र का है। फरियादी महिला आज सोमवार को गोहद तहसील पहुंची थी। बताया जा रहा है कि वहां पदस्थ बाबू नवल किशोर गौड़ ने कुछ काम करने के एवज में पैसे लिए थे, लेकिन फिर भी काम नहीं कर रहा था। आज जब फरियादी शिकायत लेकर पहुंची तो वह चिल्लाने लगी। इस पर बाबू भड़क उठा और महिला से गाली गलौज करने लगा। इस दौरान अपना आपा खो बैठा और फरियादी को जानवरों की तरह पीटने लगा। 

आवारा कुत्तों का आतंक: जिला उपाध्यक्ष समेत 30 लोगों को काटा, अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं होने से जिलाध्यक्ष ने जताई नाराजगी

सरकारी कर्मचारी ने जुल्म की इंतहां पार कर दी और फरियादी के मुंह पर थप्पड़ बरसाने लगा। यही नहीं, हाथ में जूता लेकर भी महिला को मारा। इस हमले में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m