Donald Trump-Melania Trump Kiss Video: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका (America) के 47वें राष्ट्रपति के रूप में सोमवार (20 जनवरी) को शपथ ली। दूसरी बार सत्ता में आने के कारण सोशल मीडिया से लेकर वर्ल्ड मीडिया में ट्रंप ही छाए हुए हैं। हालांकि शपथ ग्रहण के दौरान डोनाल्ड ट्रंप का पत्नी मेलानिया ट्रंप को किया गया अनोखा किस भी चर्चा का विषय बना हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलानिया ट्रंप को ‘एयर किस’ (Air Kiss) किया। दोनों के इस अनोखे अंदाज में किस करने का वीडियो सोशल मीडिया में छा गया और फनी कमेंट्स की बहार आ गई।

ट्रंप का एक्शन टाइम… WHO से हटा अमेरिका, थर्ड जेंडर खत्म, इमिग्रेशन, मैक्सिको और पनामा पर सख्ती समेत 78 फैसले रद्द… इन बड़े फैसलों के साथ डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू की दूसरी इनिंग

दरअसल, ट्रंप शपथ लेने के लिए जब संसद के भीतर घुसे तो वहां मौजूद सभी नेताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इसी दौरान ट्रंप ने  अपनी पत्नी मेलानिया से एक प्यारी मुलाकात की और उन्हें गले लगाते हुए ‘एयर किस’ किया। ट्रंप के किस का ये अंदाज ऐसा था जिसे सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

Nita Ambani Video: डोनाल्ड ट्रंप के डिनर में नीता अंबानी की ‘सिल्क साड़ी’ ने लूट ली महफिल, विदेशी भी हुए सादगी के कायल, जानें मुकेश अंबानी ने क्या पहना था

दरअसल, जब ट्रंप ने अपनी पत्नी को किस करने की कोशिश की तब मेलानिया की बड़ी हैट ने उसमें थोड़ी अड़चन पैदा की. जिससे ट्रंप किस को पूरी तरह से मिस कर गए। इस दौरान सभी लोगों के चेहरे पर मंद मुस्कान आ गई। समारोह में बिल क्लिंटन, हिलेरी क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू. बुश, बराक ओबामा और मिशेल ओबामा जैसे प्रमुख नेता भी उपस्थित थे।

‘अपवित्र’ रिश्ता: पति ने पत्नी को नशा देकर संबंध बनाने का वीडियो बनाया और दोस्तों को भेज दिया, उसके बाद जो हुआ उसकी कल्पना नहीं कर सकते आप, पढ़े खबर

लोगों ने किए फनी कमेंट्सः-

एक दर्शक ने इसके बाद X (पूर्व में ट्विटर) पर मजाक करते हुए लिखा: “मैं अब समझ गया हूं कि मेलानिया ने ये बड़ी वाली हैट क्यों पहनी थी – इसने ट्रंप को उनका किस करने की कोशिश पूरी तरह से नाकाम बना दिया…. चतुर महिला…”. एक और दर्शक ने कहा: “ट्रंप मेलानिया को किस करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी हैट का किनारा बीच में आ गया. ये अजीब था।

TRUMP MEME Coin ने लॉन्च होते ही लगाई 300-500 फीसदी की छलांग, कुछ ही घंटों में निवेशकों को बनाया मालामाल, ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग $1 बिलियन तक पहुंचा

डोनाल्ड ट्रंप बनें अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की बाइबिल का उपयोग करते हुए, अमेरिकी कैपिटल के रोटुंडा में शपथ ग्रहण की।कई आपराधिक मामलों में सजा और दो बार के महाभियोग के बावजूद सत्ता में अपनी जबरदस्त वापसी को दर्शाता है। वहीं JD वेंस को उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

करोड़पति केजरीवाल: चुनावी हलफनामे में संपत्ति का हुआ खुलासा, अरविंद से अधिक अमीर पत्नी सुनीता, पूर्व CM पर लग चुके हैं करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m