किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का खनौरी में आमरण अनशन मंगलवार को 57वें दिन भी जारी रहा। इलाज शुरू होने के साथ स्वास्थ्य में कुछ राहत है। लंबे समय से एक ही जगह में बंद होने के कारण किसान नेता को अब घुटन महसूस होने लगी है, इस बात को देखते हुए उनके लिए एक कमरा तैयार किया जा रहा है जो उसके अनुकूल हो और वहां इलाज भी सही तरह से हो सके।
डल्लेवाल के लिए तैयार किया जा रहा कमरा पूरी तरह से सुविधाजनक हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। इसमें चिकित्सा की सभी सुविधा होगी। सभी तरह के उपकरण कमरे में लगाए जा सकें इसका भी ध्यान दिया जा रहा है, जिससे डॉक्टरी इलाज में किसी भी तरह की कमी न हो।

साउंड प्रूफ होगा कमरा
पूरे कमरे के साउंड प्रूफ बनाया जा रहा है। इसके लिए खास तरीके से इसमें काम किया गया है। बाहर लगे लाउड स्पीकर की आवाज कमरे के अंदर न जाए उसका भी ध्यान रखा जा रहा है। कमरे के साथ ही बाथरूम और किचन की व्यवस्था भी की जा रही है, जिससे किसी भी तरह की परेशानी ना हो। साथ ही कमरे में नीचे चक्के लगाए जा रहे हैं, जिसे घुमाया जा सके और कमरे में बराबर धूप आ सके। इसके अलावा बड़ी बड़ी कांच की खिड़कियां बनाई जा रही है जिससे बाहर का नजारा धूप और रोशनी बराबर पहुंच सके।
- हाईकोर्ट ने नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाओं और आवारा मवेशियों की समस्या पर जताई गंभीर चिंता, तुरंत ठोस कार्रवाई के निर्देश, मुख्य सचिव को हलफनामा न देने पर भी लगाई फटकार
- ‘चुनाव आयोग बच नहीं सकता…’,अखिलेश ने इलेक्शन कमीशन पर साधा निशाना, कहा- अगर ये झूठ नहीं है तो ये सफ़ाई देने में इतने साल क्यों लग गये?
- Sehore News: सोयाबीन की खराब फसल हाथों में लेकर सड़कों पर उतरीं महिलाएं, बीमा दो के लगाए नारे
- सीहोर धर्मांतरण मामले में बड़ी कार्रवाई: आरोपी जब्बार खान गिरफ्तार, ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर आरक्षक निलंबित, हाउसिंग बोर्ड में चल रही थी ईसाई प्रार्थना सभा
- मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना : 36 युवाओं को मिली विभिन्न विभागों में पोस्टिंग, लिस्ट जारी…