आज से ठीक एक हफ्ते पहले बीते गुरुवार की रात को एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर धारदार चाकू से हमला किया गया था. ये हादसा एक्टर के घर पर हुआ शा, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं थी. चोरी के इरादे से घर में घुसे एक शख्स ने उनपर 6 बार हमला किया था. उनकी तबीयत में अब पहले से काफी सुधार है. अस्पताल से घर आने से पहले सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने उस ऑटो रिक्शा ड्राइवर से मुलाकात की है जिसने उनकी जान बचाई थी.
बता दें कि उस ऑटो रिक्शा ड्राइवर का नाम भजन सिंह राणा है. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने भजन सिंह से मुलाकात की और दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) व्हाइट शर्ट और डेनिम पहने नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने काला चश्मा भी लगाया हुआ है. सैफ ने ड्राइवर के कंधे पर हाथ रखकर उसके साथ बैठकर फोटो खिंचवाया है.
Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …
सामने आए फोटोज में दोनों स्माइल करते और बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. भजन सिंह फोटो में मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की मानें, तो सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कथित तौर पर ऑटो ड्राइवर को मदद के लिए इनाम दिया है. हालांकि ड्राइवर ने अपने इंटरव्यू में इनाम को लेकर कोई जिक्र नहीं किया है.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
सैफ ने कही ये बात
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने ऑटो ड्राइवर की तारीफ करते हुए कहा, आप ऐसे ही सभी की मदद करते रहना. उन्होंने हंसते हुए कहा, उस दिन आपको किराया नहीं दिया गया, लेकिन वह मिल जाएगा. जिंदगी में किसी भी तरह की मदद लगे, तो मुझे याद करना. सैफ के साथ उनकी मां शर्मिला टैगोर ने भी भजन सिंह का शुक्रिया अदा किया है. सैफ की मदद करने के लिए ड्राइवर को एक संस्था ने 11 हजार रुपए का इनाम भी दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक