अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां 55 वर्षीय महिला सुनीता जैन 55 फीट गहरे कुएं में अचानक गिर गईं। बताया जा रहा है कि, महिला कुएं की मुंडेर पर खड़ी थीं और अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ीं। कुएं में लगभग 7 फीट पानी भरा हुआ था, लेकिन यह अनुपयोगी स्थिति में था।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची। इसके बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने महिला को कुएं से बाहर निकाला। बाहर निकालने के बाद महिला की हालत सामान्य बताई जा रही है।
गोली चलने से फैली सनसनीः पुरानी रंजिश में चचेरे भाई को मारी गोली, आरोपी फरार
रेस्क्यू के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे। इन सभी ने एसडीआरएफ टीम के कार्य की सराहना की। इस दौरान एसडीआरएफ जवान राहुल रघुवंशी ने बताया कि टीम ने पूरी सतर्कता और कुशलता के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक