चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में चाकू बाजी के मामले में युवराज नामक एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से धारदार एक चाकू भी बरामद किया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि प्रयागराज के महाकुंभ से खरीद कर चाकू आया था।

कर्मचारी ही निकला चोरः 10% कमीशन पर बेचता था कंपनी का DATA, मोबाइल ने ऐसे खोला राज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले में जानकारी देते हुए विजयनगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि, दो दिन पहले ध्रुव नामक एक युवक अपने दोस्त के साथ चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए गया था, वहां पर पैसे लिखो लेनदेन को लेकर मामूली बातचीत चली रही थी कि बीच में अचानक से युवराज नामक युवक बोलने लगा और इस दौरान युवराज ने धारदार हथियार से युवक को घायल कर दिया।

दिल दहलाने वाला हादसा: झोपड़ी में आग लगने से 2 मासूम भाइयों की जिंदा जलकर मौत, मंजर देख कांप उठेगी रूह 

बीच बचाव में आए शुभम के साथ भी मारपीट की गई। पूरे मामले में फरार चल रहे युवराज नामक युवक को पुलिस ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि वह महाकुंभ प्रयागराज से लौटते वक्त रास्ते में उसने एक चाकू खरीदा था। इस चाकू से उसने युवक पर हमला किया। फिलहाल पुलिस पकड़े गए युवराज के पुराने आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। वहीं उसे तमाम पहलुओं पर पूछताछ भी की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m