Bihar News: रंगभेद और उसके सामाजिक प्रभाव को दर्शाती भोजपुरी फिल्म ‘करियट्ठी’ 31 जनवरी को भारत सरकार के ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म के निर्देशक नितिन चंद्रा ने इस फिल्म के माध्यम से रंगभेद के दर्द और संघर्ष को उकेरा है. इस फिल्म के साथ भोजपुरी सिनेमा में वह अपनी चौथी फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म में पटना की स्नेहा पल्लवी ने मां का किरदार निभाया है. उन्होंने कौशल्या नामक महिला का किरदार निभाया है, जो अपनी नवजात बेटी के काले रंग को लेकर समाज से ताने सुनती हैं. स्नेहा का कहना है कि यह फिल्म उनके लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसमें वे समाज के रंगभेद को चुनौती देती हैं.

मुख्य भूमिका में नजर आएंगी अन्नू प्रिया 

बता दें कि फिल्म का एक प्रमुख संवाद है, ‘का कहीं ए चाची, बाभन घरे ई करिया मुसहरिन जनमल बिया’, जिसमें कौशल्या अपनी बेटी के काले रंग के बारे में समाज की नफरत और तानों को लेकर अपनी चिंता जताती हैं. इस फिल्म में स्नेहा के साथ एनएसडी से प्रशिक्षित अन्नू प्रिया मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. दोनों के बीच शानदार ट्यूनिंग फिल्म को और भी आकर्षक बनाती है. साथ ही दीपक सिंह, सुषमा सिन्हा, संजय सिंह, पंकज कश्यप, पूजा सिंह, अभिषेक आर्या अपनी शानदार अभिनय पेश करेंगे.

ब्राह्मण परिवार की कहानी है करियट्ठी

फिल्म ‘करियट्ठी’ एक ब्राह्मण परिवार की लड़की की कहानी है, जो अपने काले रंग के कारण तानों का शिकार होती है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे इस लड़की को समाज के भेदभाव और नफरत का सामना करना पड़ता है. इसके बावजूद उसकी मेहनत और प्रतिभा कोई मायने नहीं रखते. नितिन चंद्रा की बहन बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा के प्रोडक्शन हाउस ‘चंपारण टॉकीज’ ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म के गानों में गायिका मेघा डाल्टन, चंदन तिवारी, ऋचा वर्मा व अन्य ने आवाज दी हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मोतिहारी में गणतंत्र दिवस की धूम, गांधी मैदान में फाइनल रिहर्सल पूरी