Rajasthan News: राजस्थान में छात्रों पर करियर को लेकर बढ़ते दबाव और आत्महत्याओं के मामले चिंताजनक होते जा रहे हैं। राजधानी जयपुर में एक छात्र ने अपने परिवार की उम्मीदों और अपनी आकांक्षाओं के बीच हताश होकर आमेर के मावठा सरोवर में कूदकर जान देने की कोशिश की।

घटना शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है। नाटाटा निवासी भूपेंद्र मीणा ने मावठा सरोवर में छलांग लगा दी। सिविल डिफेंस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छात्र को 10 मिनट में पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। भूपेंद्र ने बताया कि वह सेना में जाना चाहता है, लेकिन उसके परिवार वाले उसे डॉक्टर बनाना चाहते हैं। नीट परीक्षा की तैयारी और उसमें असफल होने का डर उसे बेहद परेशान कर रहा था। इसी कारण उसने यह कदम उठाया।
छात्र के पानी में कूदने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। शोर सुनकर पास में तैनात सिविल डिफेंस टीम ने तुरंत एक्शन लिया। उनकी तत्परता से भूपेंद्र की जान बच गई। आमेर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र से पूछताछ की। वे घटना के सटीक कारणों की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने भूपेंद्र के परिवार को भी मामले की जानकारी दी है।
राजस्थान के कोटा में पिछले कुछ समय से आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं। साल 2025 की शुरुआत में ही कोटा में 6 छात्रों ने आत्महत्या कर ली। अब जयपुर में भी ऐसा मामला सामने आना शिक्षा के दबाव का गंभीर संकेत है।
पढ़ें ये खबरें
- AAP सांसद संजय सिंह J&K में नजरबंद किए गए ; पार्टी के एकमात्र MLA की गिरफ़्तारी को लेकर करने वाले थे PC, फारूख अब्दुल्लाह मुलाकात करने पहुंचे
- स्कूटी मिलते ही खिले हजारों बच्चों के चेहरे, सीएम डॉ मोहन ने पीछे बैठकर लिया राइड का आनंद, जानें क्या दी सलाह ?
- थाना प्रभारी को बर्खास्त करो…मंत्री बेबी रानी मौर्य ने पुलिस महानिदेशक-प्रमुख सचिव गृह को लिखा पत्र, कहा- जनप्रतिनिधियों का सम्मान न करना…
- महंगी बिजली को लेकर कांग्रेस करेगी बड़ा प्रदर्शन : PCC चीफ बैज ने कहा – बिजली बिल बढ़ाकर महतारी वंदन के बदले जनता से 5 हजार रुपए वसूल रही सरकार
- खाद पर सियासतः नेता प्रतिपक्ष ने लगाया कालाबाजारी का आरोप, CM के स्कूटी वितरण पर तंज, उमंग बोले- किसानों को खाद भी बांट देते, CM ने दिखाया आईना