Rajasthan News: राजस्थान में छात्रों पर करियर को लेकर बढ़ते दबाव और आत्महत्याओं के मामले चिंताजनक होते जा रहे हैं। राजधानी जयपुर में एक छात्र ने अपने परिवार की उम्मीदों और अपनी आकांक्षाओं के बीच हताश होकर आमेर के मावठा सरोवर में कूदकर जान देने की कोशिश की।

घटना शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है। नाटाटा निवासी भूपेंद्र मीणा ने मावठा सरोवर में छलांग लगा दी। सिविल डिफेंस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छात्र को 10 मिनट में पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। भूपेंद्र ने बताया कि वह सेना में जाना चाहता है, लेकिन उसके परिवार वाले उसे डॉक्टर बनाना चाहते हैं। नीट परीक्षा की तैयारी और उसमें असफल होने का डर उसे बेहद परेशान कर रहा था। इसी कारण उसने यह कदम उठाया।
छात्र के पानी में कूदने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। शोर सुनकर पास में तैनात सिविल डिफेंस टीम ने तुरंत एक्शन लिया। उनकी तत्परता से भूपेंद्र की जान बच गई। आमेर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र से पूछताछ की। वे घटना के सटीक कारणों की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने भूपेंद्र के परिवार को भी मामले की जानकारी दी है।
राजस्थान के कोटा में पिछले कुछ समय से आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं। साल 2025 की शुरुआत में ही कोटा में 6 छात्रों ने आत्महत्या कर ली। अब जयपुर में भी ऐसा मामला सामने आना शिक्षा के दबाव का गंभीर संकेत है।
पढ़ें ये खबरें
- मां-बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या: आरोपी को दोहरे कारावास की सजा, 9 महीने बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला
- योगी सरकार के महाकुम्भ-25 का इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बना नजीर, भारी भीड़ को कंट्रोल करने के साथ 60 लाख से ज्यादा साइबर अटैक को किया था ध्वस्त
- खरगोन में हिंदू संगठन का चक्काजाम: 5 KM तक फंसीं गाड़ियां, 5 थानों की पुलिस पहुंची, बेवजह लाठीचार्ज के आरोप पर नारेबाजी
- सीएम योगी ने किया ‘एआई इन ट्रांसफॉर्मिंग हेल्थकेयर’ कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन, कहा- तकनीक जब संवेदना से जुड़ती है, तभी विकास समावेशी बनता है
- T20 World Cup 2026: वर्ल्ड कप के लिए इस देश ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, विकेटकीपर-बल्लेबाज को सौंपी कप्तानी, देखें पूरा स्क्वॉड

