Rajasthan News: गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जयपुर स्थित पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेशवासियों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

वसुंधरा राजे ने इस खास मौके पर अपने संदेश में कहा, “हम सभी के बीच प्यार और भाईचारे की भावना को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। संविधान की बात सबके सामने है, लेकिन हमें यह याद रखना चाहिए कि राजस्थान की तरक्की हमारी एकता और सामूहिक प्रयासों में ही है।”
उन्होंने आगे कहा, हमारा लक्ष्य केवल संविधान के अधिकारों को जानना नहीं, बल्कि उन अधिकारों का सही तरीके से पालन करते हुए राज्य की तरक्की की दिशा में काम करना है। राजस्थान को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा और एक-दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा।
वसुंधरा राजे ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे अपनी एकता को मजबूत करें और मिलकर राजस्थान को एक नया मुकाम हासिल करने में योगदान दें।
पढ़ें ये खबरें
- भोपाल लव जिहाद केस: आरोपियों के मकान पर चलेगा बुलडोजर, फरहान, साद और साहिल के घर भेजा नोटिस
- उम्र कच्ची, कांड बड़ेः 6 साल की बच्ची के साथ 9 और 12 साल के किशोर ने किया रेप, हैरान कर देगी हैवानियत वारदात
- शिक्षा विभाग का कमीशनखोर क्लर्क सस्पेंड : मेडिकल बिल स्वीकृत करने के नाम पर मांगा था 10 प्रतिशत कमीशन, शिक्षक की शिकायत पर डीईओ ने की कार्रवाई
- Delhi Morning News Brief: PM मोदी के बयान पर अरविंद केजरीवाल का वार, दुर्गा प्रतिमा के बगल में मोदी की तस्वीर लगाने केआदेश’ AAP, बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, सचिव स्तर समेत कुल 39 अधिकारियों का बदला विभाग, अभिषेक बच्चन ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा
- यहां मजाक चल रहा है ? सलाइन बोतल लिए दर-दर भटकता रहा मरीज, नर्स-डॉक्टर नदारद, अस्पताल प्रबंधन का गैरजिम्मेदाराना रवैया उजागर