एक तरफ जहाँ आज पूरा देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा था, वहीं दूसरी ओर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट पर किसी शरारती व्यक्ति ने तोड़ने की कोशिश की और संविधान को आग लगा दी. इस घटना के विरोध में दलित समाज ने हालगेट के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
पत्रकारों से बात करते हुए दलित समाज के नेताओं ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक व्यक्ति ने संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, यह खुली बेअदबी है. इस घटना के विरोध में लोग इकट्ठा हुए और कल पंजाब बंद का आह्वान करेंगे.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
प्रदर्शनकारियों से बातचीत के दौरान मौके पर पहुंचे एआईजी जेएस वालिया ने बताया कि डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान और पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही दलित समाज के नेता कल अपनी बैठक करेंगे.

कांग्रेस नेता ने की कार्रवाई की मांग
कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री डॉ. राजकुमार वेरका ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन बाबा साहब की मूर्ति को खंडित करने की यह घिनौनी हरकत निंदनीय है. उन्होंने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस घटना के पीछे की साजिश और
शक्तियों का पर्दाफाश किया जाए.
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने सख्त कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन सिर्फ अमृतसर बंद तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती.
- Operation Sindoor : पहलगाम हमले में मारे गए मनीष के परिजनों ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कही बड़ी बात, पड़ोसी बोले, टुकड़े- टुकड़े में चाहिए POK
- पंजाब में आज फिर बारिश की संभावना, चलेगी तेज हवाएं
- Kangana Ranaut ने Operation Sindoor पर दिया रिएक्शन, पोस्ट शेयर कर लिखा- पहचान, ट्रैक और सजा …
- KKR vs CSK IPL 2025: ‘करो या मरो’ वाले मुकाबले में कोलकाता के सामने होगी चेन्नई की चुनौती, जानिए कैसा है ईडन गार्डन की पिच का हाल और मैच से जुड़ी सभी जरूरी अपडेट्स
- JDU MLA: कटिहार के JDU विधायक आवास के पास चली गोली, एक व्यक्ति हुआ घायल