Double Murder Case: जयपुर के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी मोनू उपाध्याय उर्फ मोनू पंडित को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपनी पत्नी के गहने 50 हजार रुपये में गिरवी रखकर धौलपुर से देसी पिस्टल खरीदी और दंपती की हत्या कर दी.
प्रेमिका से बात करने पर हुआ विवाद
आरोपी मोनू मृतक महिला आशा से एक फैक्ट्री में काम के दौरान मिला था. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. जब इस बारे में महिला के पति राजाराम को पता चला, तो उसने पत्नी को फैक्ट्री जाने से मना कर दिया और मोनू से बातचीत बंद करने को कहा. मोनू ने बातचीत न होने पर गुस्से में आकर राजाराम को रास्ते से हटाने का फैसला किया.
उसने गहने गिरवी रखकर 50 हजार रुपये जुटाए और देसी पिस्टल खरीदी. 23 जनवरी की रात मोनू ने वीडियो कॉल पर अपने साथी प्रदीप को पिस्टल दिखाते हुए हत्या की योजना बताई. उसने कहा कि अगर आशा उससे बात नहीं करेगी, तो वह राजाराम को मार डालेगा.
पुलिस जांच में पता चला कि 24 जनवरी की सुबह मोनू ने राजाराम और उसकी पत्नी आशा को उनके घर में घुसकर गोली मार दी. हत्या के बाद वह फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैकिंग और सर्च ऑपरेशन के जरिए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें ये खबरें
- DGP से खास बातचीत: IPS अरुण देव गौतम ने किया पदभार ग्रहण, जानिए छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने सहित कानून व्यवस्था को लेकर क्या कहा ?
- उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला: प्राइवेट कॉलेजों के फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद ही जारी की जाएगी NOC, जानिए क्यों लिया गया ये स्टेप
- IND Vs ENG 2nd ODI: भारत-इंग्लैंड वनडे मैच की टिकट खरीदने पहुंचे फैंस हुए बेकाबू, स्टेडियम के बाहर मची भगदड़, कई लोग हुए घायल, देखें VIDEO
- Hair Care Oil: घर पर बनाएं प्राकृतिक तेल, इन टिप्स को अपनाने से रुक जाएगा बालों का झड़ना…
- महतारी वंदन योजना की 12वीं किश्त जारी : 70 लाख महिला हितग्राहियों के बैंक खातों में आए 650.32 करोड़ रुपये, जानिए किस जिले में मिली कितनी राशि