जालंधर. जालंधर के दिलबाग नगर इलाके में एक चमड़े की फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई, जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
चमड़े से बने सामान की वजह से आग तेजी से फैली और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय फैक्ट्री के अंदर पांच प्रवासी परिवार रह रहे थे, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल थे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
देर रात फैली आग, आसपास के लोग इकट्ठा हुए
आग लगने की खबर मिलते ही थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फैक्ट्री से अचानक काला धुआं निकलता देख स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। शॉर्ट सर्किट उसी स्थान पर हुआ, जहां ज्वलनशील सामग्री रखी गई थी, जिससे आग तेजी से फैल गई।

पांच लोगों की जान बची, बड़ा हादसा टला
घटना के समय फैक्ट्री के अंदर पांच प्रवासी परिवार रह रहे थे, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल थे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते तीन गैस सिलेंडर भी बाहर निकाल लिए, जिससे बड़ा विस्फोट होने से बच गया।
आग बुझाने के लिए बुलाई गईं कई दमकल गाड़ियां
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए पांच से सात दमकल गाड़ियों को बुलाना पड़ा। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- माओवादियों की पांचवीं शांति वार्ता की अपील पर गृहमंत्री विजय शर्मा का तीखा जवाब- कहा, जो बस्तर के दर्द में कभी खड़े नहीं हुए, उनसे नहीं होगी कोई बातचीत, वार्ता तभी संभव जब माओवादी स्वयं सामने आएं
- मंत्री विजय शाह की कुर्सी जाना तय! CM डॉ. मोहन का बड़ा फैसला, कार्रवाई करने के दिए निर्देश
- लाडली बहनों को कल मिलेगी सौगात: सीएम डॉ मोहन जारी करेंगे 24वीं किस्त, इन दो योजनाओं की राशि भी करेंगे ट्रांसफर
- 13 साल बाद बेटे ने घर की दहलीज पर रखा कदम, परिवार ने कहा- वनवास हुआ खत्म, ये है पूरा मामला
- …तो UP में ऐसे आएगा रामराज्य! मुस्लिम युवक के साथ अभद्रता, जबरदस्ती लगवाए जय श्रीराम के नारे, फिर…