Rajasthan News: राजस्थान सरकार द्वारा गहलोत सरकार के समय बनाए गए संभागों और जिलों को समाप्त करने के बाद से प्रदेशभर में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। खासकर सीकर और नीमकाथाना जिलों को खत्म करने के बाद शेखावाटी क्षेत्र में स्थानीय संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन जारी है।

इस कड़ी में, सीकर जिला मुख्यालय स्थित कोर्ट के बाहर शुक्रवार से अभिभाषक संघ ने अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। वकील अब सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, और उनका कहना है कि जब तक सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले की बहाली नहीं की जाती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।
एक महीने से चल रहा विरोध
नीमकाथाना में पिछले करीब एक महीने से अभिभाषक संघ और जिला बचाओ संघर्ष समिति की ओर से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा था। गुरुवार को भी स्थानीय संगठनों ने चक्का जाम कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया था। अब सीकर में वकीलों ने हर महीने के 1 और 16 तारीख को कोर्ट में काम बंद करने का ऐलान किया है, ताकि उनकी आवाज़ सरकार तक पहुंचे।
आंदोलन की अगली योजना
सीकर अभिभाषक संघ के जिलाध्यक्ष भागीरथ जाखड़ ने बताया कि उनका विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले की बहाली नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि आज से हर महीने के 1 और 16 तारीख को वकील कोर्ट में काम नहीं करेंगे और अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- उपभोक्ता फोरम का अहम फैसला : सिर्फ 3 रुपये ज्यादा वसूलने पर Reliance Smart Bazaar को ग्राहक को देने होंगे 3 हजार रुपये, इधर ICICI बैंक को 30 हजार लौटाने का आदेश
- आलेख : प्रधानमंत्री मोदी का ‘विकसित भारत’ विजन; जीएसटी में कटौती, पारिवारिक बचत में वृद्धि, उभरता भारत
- नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है… बिहार चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का INDI अलायंस पर तंज, कहा- राहुल वाला इंडी गठबंधन ध्वस्त हो गया है
- इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025: मध्यप्रदेश को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया