Rajasthan News: राजस्थान सरकार द्वारा गहलोत सरकार के समय बनाए गए संभागों और जिलों को समाप्त करने के बाद से प्रदेशभर में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। खासकर सीकर और नीमकाथाना जिलों को खत्म करने के बाद शेखावाटी क्षेत्र में स्थानीय संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन जारी है।

इस कड़ी में, सीकर जिला मुख्यालय स्थित कोर्ट के बाहर शुक्रवार से अभिभाषक संघ ने अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। वकील अब सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, और उनका कहना है कि जब तक सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले की बहाली नहीं की जाती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।
एक महीने से चल रहा विरोध
नीमकाथाना में पिछले करीब एक महीने से अभिभाषक संघ और जिला बचाओ संघर्ष समिति की ओर से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा था। गुरुवार को भी स्थानीय संगठनों ने चक्का जाम कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया था। अब सीकर में वकीलों ने हर महीने के 1 और 16 तारीख को कोर्ट में काम बंद करने का ऐलान किया है, ताकि उनकी आवाज़ सरकार तक पहुंचे।
आंदोलन की अगली योजना
सीकर अभिभाषक संघ के जिलाध्यक्ष भागीरथ जाखड़ ने बताया कि उनका विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले की बहाली नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि आज से हर महीने के 1 और 16 तारीख को वकील कोर्ट में काम नहीं करेंगे और अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- NEET UG 2025 की काउंसलिंग 29 जुलाई से, छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू
- मोतिहारी में नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, महज एक महीने पहले हुई थी धूमधाम से शादी
- सीएम धामी ने ‘सस्टेनेबल वेलनेस ऑफ स्टूडेंट्स: अ कलेक्टिव रिस्पॉन्सिबिलिटी इन हायर एजुकेशन‘ पुस्तक का किया विमोचन
- अंधेर है भाई! मेडिकल कॉलेज के बाबू ने नौकरी लगाने के नाम पर ऐंठ लिए 8 लाख, ना जॉब मिली ना ही पैसा, अपनी ही रकम वापस लेने चक्कर काट रहा पीड़ित
- ओडिशा में बाढ़ की चेतावनी, प्रमुख नदियां खतरे के निशान के ऊपर