बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उदित नारायण (Udit Narayan) ने कई महिला प्रशंसकों को किस किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद से सिंगर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने के समय प्रशंसक सेल्फी लेने के लिए मंच के पास आए, जिसके बाद ये घटना हुई है. एक बार तो एक महिला प्रशंसक ने उदित नारायण को गाल पर चूमा तो उन्होंने उसके होठों पर किया कर लिया. वहीं, अब हाल ही में एक इंटरव्यू उदित नारायण (Udit Narayan) इस मामले पर सफाई देते हुए खुद को सभ्य बताया है.

खुद को बताया सभ्य

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उदित नारायण (Udit Narayan) ने कहा कि ‘फैंस इतने दीवाने होते हैं… हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम सभ्य लोग हैं. कुछ लोग इसके जरिए अपना प्यार दिखाते हैं. बात फैलाकर क्या करना है अब इस चीज को? भीड़ में बहुत सारे लोग हैं और हमारे साथ बॉडीगार्ड भी मौजूद हैं, लेकिन प्रशंसकों को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है, इसलिए कोई हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ता है, कोई हाथ चूमता है. इन सब बातों को इतना ध्यान नहीं देना चाहिए.’

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

विवादों में आना चाहते थे उदित?

उदित नारायण (Udit Narayan) ने आगे कहा कि ‘मेरे परिवार की छवि ऐसी है कि हर कोई चाहता है कि विवाद हो. मेरा बेटा आदित्य भी चुपचाप रहता है, विवाद में आता नहीं है. कई लोगों को ऐसा महसूस होना चाहिए. जब मैं मंच पर गा रहा होता हूं तो पागलपन होता है, प्रशंसक मुझसे प्यार करते हैं, मुझे लगता है कि उन्हें खुश रहने दें. अन्यथा इस प्रकार के लोग हम हैं ही नहीं. हमें भी उनको खुश करना होता है.’

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

महिला प्रशंसक को लिप-किस करने पर क्या बोले गायक

एक प्रशंसक को होठों पर चूमने की विशेष घटना का जिक्र करते हुए उदित नारायण (Udit Narayan) ने कहा कि यह अचानक हुआ था. उन्होंने कहा, ‘मैं 46 साल से बॉलीवुड में हूं, मेरी छवि ऐसी नहीं रही है कि मैं प्रशंसकों को जबरदस्ती किस करूं. वास्तव में, जब मैं अपने प्रशंसकों को मुझ पर बरसते प्यार को देखता हूं तो मैं अपने हाथ जोड़ लेता हूं, मंच पर मैं झुक जाता हूं और सोचता हूं कि फिर आज का यह वक्त लौट के आए न आए.’