Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा। एक साथ AAP के 8 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। पार्टी से इस्तीफा देने के बाद इन सभी नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और बैजयंत जय पांडा की मौजूदगी में इन विधायकों ने भाजपा ज्वाइन की है।
दिल्ली चुनाव से पहले शुक्रवार को आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा। एक दो नहीं बल्कि एक साथ 8 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सबसे पहले महरौली के विधायक नरेश यादव ने रिजाइन दिया। इसके कुछ घंटे बाद ही जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि ने पार्टी छोड़ दी। फिर त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित कुमार मेहरौलिया, कस्तूरबा नगर के विधायक मदन लाल, पालम विधायक भावना गौड़, आदर्श नगर विधायक पवन कुमार शर्मा, बिजवासन से भूपेंद्र सिंह जून और मादीपुर से गिरीश सोनी ने भी अपना इस्तीफा दे दिया।
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले ‘झाड़ू’ को बड़ा झटका: एक साथ 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, कहा- ‘AAP’ में अब ईमानदारी नजर नहीं आ रही
वहीं आज शनिवार को इन सभी विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की हैं। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचवेदा और पार्टी के नेता बैजयंत जय पांडा ने इन सभी विधायकों को पार्टी की सदस्या दिलाई। बताया जा रहा है कि यह सभी विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से नाराज थे। कुछ विधायकों ने सोशल मीडिया पर अपना रिजाइन लेटर शेयर किया और AAP पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप भी लगाया हैं।
ये भी पढ़ें: केजरीवाल नहीं तो कौन..? AAP ने यूथ के लिए जारी किया एंथम सॉन्ग, सरकार की योजनाओं का जिक्र, केजरीवाल को बताया दिल्लीवालों का बेटा और भाई
विधायकों के इस्तीफे पर AAP ने कही ये बात
विधायकों के इस्तीफे पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी की ओर से कराए गए सर्वेक्षण से पता चला है कि ये सभी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जनता के लिए उपलब्ध नहीं थे। इसीलिए चुनाव में टिकट नहीं दिया गया था। रीना ने कहा कि हमने सर्वेक्षण के प्रतिकूल परिणामों के कारण उन्हें चुनावी मैदान में नहीं उतारा गया। टिकट नहीं मिलने के बाद अब वे दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, ये कोई बड़ी बात नहीं है। यह सियासत का हिस्सा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक