सड़क, खडंजा प्रतिबंधित ही हैं
बात मध्य प्रदेश के पंचायतों की हैं. पंचायतों की ओर से सबसे अधिक आवेदन उन कामों के आ रहे हैं, जिन्हें विभाग ने लगभग प्रतिबंधित कर रखा है. ये काम पंचायतों में सड़क और खडंजों के हैं. जिलों से होकर फाइलें ऊपर पहुंचती हैं, तो ऐसे काम वाले कामों की फाइलें अलग ही पटक दी जाती हैं. विभाग के आला अफसरों का कहना है कि ये काम फिलहाल प्रतिबंधित जैसे ही है.
कलेक्टरी बदलवाने में भी चली पूर्व मंत्री की
एक जिले में कलेक्टर बदलने की बारी आई तो गुना लोकसभा के एक पूर्व मंत्री ने फिर जोर लगाया. कहा जाने लगा कि कलेक्टरी में अब नेताजी की नहीं चलने वाली, लेकिन जब नतीजे आए तो सब भौंचक्के रह गए. नेताजी ने जिस अधिकारी का नाम ऊपर भेजा, अन्य दावेदारों को दरकिनार कर उसकी एक बार में ही ताजपोशी हो गई. अब जिले में चर्चा है कि महाराज और उनके करीबियों का दबदबा पहले की तरह बरकरार है.
अध्यक्ष की सुपारी, आईएएस पर भारी
पिछले दिनों मध्य प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी देखने को मिली. कई आईएएस इधर से उधर किए गए, लेकिन एक आईएएस जिसके बारे में ये कहा जाता था कि जो सरकार में सबसे पावर फूल जिनकी बगैर पत्ता भी नहीं हिलता था, वो फ्रंट लाइन से सीधे लूप लाइन में चले गए. अब हरिराम नाई पता लगाने में जुटा है आखिर क्या, लेकिन हमारे मुखबिर बता रहे हैं आईएएस साहब ने एक जिला अध्यक्ष बनाने की सुपारी ले ली थी, जिसकी शिकायत कुछ नेताओं ने ऊपर अलाकमान कर दी. जिसके बाद उनकी छुट्टी कर दी गई.
चीफ की शिकायत, कार्यक्रम सफल, लेकिन नंबर हुए कम
महू में कांग्रेस हुई रैली सफल रही लेकिन अध्यक्ष जी के नंबर बढ़ने के बजाए कम हो गए. खबरों के मुताबिक, राहुल गांधी काफी नाराज थे, क्योंकि एमपी के सभी एक नेता एक साथ थे और अध्यक्ष जी एक तरफ. राहुल, इसलिए खफा थे कि जिसको जिम्मेदारी है सबकों साथ लेकर चलने की वहीं गुटबाजी को हवा दे रहा है. खबर तो यहां तक है विरोधी गुट एक साथ जल्द दिल्ली भी पहुंच सकता है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें