बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) इन दिनों हेल्थ से जुड़ी कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं. अपनी आवाज और गानों से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले सोनू निगम (Sonu Nigam) ने हाल ही में पुणे में लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म दिया है. इस दौरान उन्हें पीठ और पैर में अचानक तेज ऐंठन का सामना करना पड़ा है. जिसकी जानकारी खुद सोनू निगम (Sonu Nigam) ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर दी है.
सोनू निगम से सुनाई आपबीती
बता दें कि सोनू निगम (Sonu Nigam) ने खुद इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने बताया कि ये उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल दिन था. पीठ में उठे दर्द को बयां करते हुए सोनू निगम (Sonu Nigam) ने एक वीडियो शेयर किया है. पीठ में तेज दर्द होने के बाद भी कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और पूरे जोश के साथ परफॉर्मेंस दिया.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
शेयर किए गए वीडियो में सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने कहा- ‘ये मेरी लाइफ का सबसे मुश्किल दिन था, लेकिन सेटिस्फेक्शन देने वाला भी. गाने के दौरान मेरी रीढ़ में ऐंठन हो गई, लेकिन मैंने किसी तरह इसे संभाला. ये दर्द मेरे लिए असहनीय था और ऐसा महसूस हो रहा था जैसे किसी ने उनकी रीढ़ में सुई चुभा दी है. मैं हमेशा अपने दर्शकों और फैंस को बेहतरीन एक्सपीरियंस देना चाहता हूं. इसलिए मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की.’
Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …
मां सरस्वती का आशीर्वाद था- सोनू
सोनू निगम (Sonu Nigam) ने अपने पोस्ट में आगे कहा- ‘ऐसा लग रहा था जैसे रीढ़ की हड्डी पर सुई लगा रखी है, जरा सा भी इधर-उधर हुआ तो सुई रीढ़ में घुस जाएगी. वो असहनीय दर्द था. लेकिन मेरे साथ मां सरस्वती का आशीर्वाद था, जिससे मैं ये सब कर पाया’. इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनू निगम ने कैप्शन में लिखा, ‘कल रात सरस्वती जी ने मेरा हाथ पकड़ा था’.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक