बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) आज अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं. उर्मिला ने हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं और अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया. हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने बेहद कम उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख लिया था. एक्ट्रेस की गिनती उन अभिनेत्रियों में होती है, जिन्होंने न सिर्फ ग्लैमरस किरदार निभाया है, बल्कि अपने एक्टिंग से भी लोगों को प्रभावित किया है.

इस फिल्म से हुई करियर की शुरुआत

बता दें कि उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार 1980 में आई फिल्म ‘कलयुग’ (Kalyug) से की थी. यह फिल्म महाभारत की आधुनिक व्याख्या थी और इसमें उर्मिला ने एक छोटी मगर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. हालांकि, उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) को असली पहचान 1983 में आई ‘मासूम’ (Masoom) से मिली, जिसमें उन्होंने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई और उनके टैलेंट की झलक लोगों को दिखी.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

‘रंगीला’ से बनी स्टार

बाल कलाकार के रूप में पहचान बनाने के बाद उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने कुछ फिल्मों में सहायक भूमिकाएँ निभाईं, लेकिन 1995 में आई फिल्म ‘रंगीला’ (Rangeela) ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया. राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उर्मिला के ग्लैमरस अवतार और शानदार अभिनय को खूब सराहा गया. फिल्म ‘रंगीला’ (Rangeela) में आमिर खान (Amir Khan) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के साथ उनकी जोड़ी को भी पसंद किया गया. ‘रंगीला’ के बाद उर्मिला ने ‘जुदाई’, ‘सत्या’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘भूत’ और ‘एक हसीना थी’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

फिल्मों से राजनीति तक का सफर

बता दें कि उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने अपने फिल्मी करियर के बाद राजनीति में भी कदम रखा. साल 2019 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन किया, लेकिन कुछ समय बाद पार्टी छोड़ दी. इसके बाद में वे शिवसेना में शामिल हो गईं.