Share Market Update: सेंसेक्स आज यानी 4 फरवरी को 757.93 (0.98%) से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 77, 944.67 के स्तर पर बिजनेस कर रहा है. निफ्टी में भी 228.55 (0.98%) अंकों की तेजी है. यह 23, 589.60 के स्तर पर बिजनेस कर रहा है.
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 29 में तेजी और 1 में गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 47 में तेजी और 3 में गिरावट है. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में सभी सेक्टर बढ़त के साथ बिजनेस कर रहे हैं. ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.20 प्रतिशत की तेजी है.
Also Read This: 10 और 20 रुपये के सिक्के पर मोदी सरकार ने लिया ये बड़ा निर्णय, अगर आपके पास भी हैं तो पहले पढ़ ले ये खबर
एशियाई बाजारों में कैसा है कारोबार (Share Market Update on Asian Market)
एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 1.24 प्रतिशत और कोरिया का कोस्पी 1.63 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.062 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 3 फरवरी को विदेशी इनवेस्टर्स (एफआईआई) ने 3 हजार 958.37 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे. इस दौरान घरेलू इनवेस्टर्स (डीआईआई) ने 2 हजार 708.23 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे.
3 फरवरी को अमेरिका का डाउ जोंस 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44 हजार 421 पर क्लोज हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5 हजार 994 पर क्लोज हुआ. नैस्डैक इंडेक्स में 1.20 प्रतिशत की गिरावट आई.
Also Read This: Rupee Record Low: भारतीय रुपया धड़ाम! पहली बार डॉलर के मुकाबले 87 रुपये तक पहुंची वैल्यू
कल बाजार में कितने की आई गिरावट ? (Yesterday Share Market Update)
इससे पहले कल यानी 4 फरवरी को सेंसेक्स 319 अंकों की गिरावट के साथ 77 हजार 186 पर क्लोज हुआ था. निफ्टी में भी 121 अंकों की गिरावट आई थी, यह 23 हजार 361 पर क्लोज हुआ था.
वहीं, बीएसई स्मॉल कैप 887 अंकों की गिरावट के साथ 49 हजार 212 पर क्लोज हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 19 में गिरावट रही, जबकि 11 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 35 में गिरावट रही, जबकि 15 में तेजी रही. एनएसई के क्षेत्रीय सूचकांकों में तेल एवं गैस क्षेत्र में सबसे अधिक 2.22 प्रतिशत की गिरावट रही.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें