PM Modi Lok Sabha Speech: बजट सत्र के चौथे दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में स्पीच दी. करीब 1:30 घंटे की तक के दिए जवाब में उन्होनें विपक्ष का नाम लिए बिना गांधी परिवार, केजरीवाल समेंत विपक्ष के अन्य नेताओं के आरोपों के जवाब दिए. इस दौरान PM मोदी ने राहुल के ‘बोरिंग’ वाले बयान, जातिगत जनगणना,’शीशमहल, पर लोकसभा में जमकर विपक्ष को घेरा.

‘हम जहर की राजनीति नहीं करते…’, PM मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा- गरीबों के घर फोटो सेशन कराने वालों को राष्ट्रपति की बात बोरिंग लगी

कल दिल्ली में वोटिंग, संसद से शीशमहल का जिक्र

दिल्ली चुनाव से एक दिन पहले उन्होंने केजरीवाल का नाम तो नहीं लिकन लेकिन शीशमहल का जिक्र करके उन पर करारा वार किया पीएम ने कहा, पहले अखबारों की हैडिंग होती थी. इतने लाख के घोटाले, 10 साल हो गए ये घोटाले न होने से भी लाखों करोड़ रुपए बचे हैं. जो जनता की सेवा में लगे. हमने पैसों का इस्तेमाल शीशमहल बनाने में नहीं किया, बल्कि हमने उस पैसे का इस्तेमाल देश बनाने के लिए किया है.

तेलंगाना कांग्रेस के लिए गले की हड्डी बन गया जाति सर्वेक्षण, स्थानीय निकाय चुनाव में निष्कर्षों के आधार पर हिस्सेदारी मांग रहे ओबीसी नेता…

वादा करते है, लेकिन वादा पूरा नहीं करते- पीएम

इसके अलावा केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर अटैक करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम लगातार युवा भविष्य को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ दल हैं, जो युवाओं को धोखा दे रहे हैं. ये दल, चुनाव के दौरान वादा तो करते हैं, लेकिन पूरा नहीं करते हैं. ये दल, युवाओं के भविष्य पर आप-दा बनकर गिरे हुए हैं. पीएम ने कहा कि हम कैसे काम करते हैं, ये हरियाणा में देश ने देखा है. बिना खर्ची-बिना पर्ची नौकरी देने का वादा किया था, सरकार बनते ही नौजवानों को नौकरी मिल गई. हम जो कहते हैं, उसी का परिणाम है, हरियाणा में भव्य विजय.

Parliament Budget Session Live: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा, PM मोदी बोले- राष्ट्रपति ने विकसित भारत के संकल्प को दोहराया

कुछ नेता अर्बन नक्सल की भाषा बोल रहे -पीएम मोदी

चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अपने लिए तो सब करते हैं, दूसरों के लिए करने वाले चाहिए. जब सत्ता सेवा बन जाए तो राष्ट्र निर्माण होता. हम संविधान की भावना को लेकर चलते हैं. हम जहर की राजनीति नहीं करते. सरदार बल्लभभाई पटेल का सबसे ऊंचा स्टैच्यू बनाते हैं. वो बीजेपी या जनसंघ के नहीं थे. ये देश का दुर्भाग्य है कि आजकल लोग अर्बन नक्सल की भाषा बोल रहे हैं.

थाने में घुसकर युवक ने थानेदार को पीटा, कहा- तेरी वर्दी उतरवा दूंगा, मामला मीडिया में आते ही पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी- PM

उन्होंने कहा, आज कल मीडिया में जरा ज्यादा ही चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया में और ज्यादा हो रही है. कुछ नेताओं का फोकस घरों में जकूजी पर स्टाइलिश शॉवर्स पर लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है. आजादी के 75 साल के बाद देश में 75 फीसदी करीब 16 करोड़ से ज्यादा घरों के पास जल का कनेक्शन नहीं था.

मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए सरकार ने चुन ली जमीन, प्रणब मुखर्जी के ठीक बगल में बनेगा; सरकार देगी फंड

जातिगत जनगणना पर गांधी परिवार पर कसा तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को जातिगत जनगणना की बात दोहराई थी. इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा- पिछले 30 साल से OBC समाज के सांसद एक होकर ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने की मांग कर रहे थे. हमने यह मांग पूरी की. क्या कोई मुझे बताए एक ही समय में संसद में SC या ST वर्ग के एक ही परिवार के तीन सांसद हुए हैं क्या? पीएम ने यह तंज गांधी परिवार पर कसा. बता दें कि इस समय राहुल और प्रियंका लोकसभा में और उनकी मां सोनिया गांधी राज्यसभा में सांसद हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m