PM Modi Lok Sabha Speech Live: बजट सत्र के चौथे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का PM मोदी ने लोकसभा में जवाब दे रहे है. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को जमकर घेरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा, राष्ट्रपति ने देश के सामने भविष्य के 25 वर्ष और विकसित भारत के लिए एक नया विश्वास जगाने वाली बात कही है. PM मोदी ने प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के अभिभाषण पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दिए ‘बोरिंग’ वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा, जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते रहते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी.

पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा में यहां बैठकर शामिल होने को अपना सौभाग्य बताया और इसके लिए जनता का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि हम 2025 में हैं और 21 वीं सदी का एक चौथाई हिस्सा बीत चुका है. समय तय करेगा कि इसमें क्या हुआ, कैसे हुआ.
हम जहर की राजनीति नहीं करते हैं-पीएम मोदी
चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अपने लिए तो सब करते हैं, दूसरों के लिए करने वाले चाहिए. जब सत्ता सेवा बन जाए तो राष्ट्र निर्माण होता. हम संविधान की भावना को लेकर चलते हैं. हम जहर की राजनीति नहीं करते. सरदार बल्लभभाई पटेल का सबसे ऊंचा स्टैच्यू बनाते हैं. वो बीजेपी या जनसंघ के नहीं थे. ये देश का दुर्भाग्य है कि आजकल लोग अर्बन नक्सल की भाषा बोल रहे हैं.
उत्तराखंड के बाद अब गुजरात में लागू होगा UCC, भूपेंद्र सरकार ने कमेटी का किया ऐलान
संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी- PM
उन्होंने कहा, आज कल मीडिया में जरा ज्यादा ही चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया में और ज्यादा हो रही है. कुछ नेताओं का फोकस घरों में जकूजी पर स्टाइलिश शॉवर्स पर लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है. आजादी के 75 साल के बाद देश में 75 फीसदी करीब 16 करोड़ से ज्यादा घरों के पास जल का कनेक्शन नहीं था.
विधवा औरतों को बनाता था निशाना, फिर करता था ऐसा काम, 51 साल के शख्स की करतूत जानकर रह जाएंगे हैरान
पीएम ने आगे कहा, हमारी सरकार ने 5 साल में 12 करोड़ परिवारों को नल से जल देने का काम किया है। काम तेजी से आगे भी बढ़ रहा है. हमने गरीबों के लिए इतना काम किया. इसके कारण राष्ट्रपति जी ने अपने अभिभाषण में विस्तार से वर्णन किया है. जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते रहते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी.
दोस्ती की अनोखी मिसाल: जीते जी निभाई दोस्ती, मौत में भी दिया साथ, मामला जानकर आपकी भी आंखें भर आएगी
10 साल में घोटाले न होने से लाखों करोड़ रुपए बचे
पीएम मोदी ने कहा, हमने इथेनॉल ब्लेंडिंग का फैसला लिया. हम एनर्जी इंडिपेंडेंट नहीं हैं. बाहर से लाना पड़ता है. पेट्रोल-डीजल की आय कम हुई. इस फैसले से एक लाख करोड़ रुपए का फर्क पड़ा है. ये पैसा किसानों की जेब में गया है. मैं बचत की बात कर रहा हूं, लेकिन पहले अखबारों की हैडिंग होती थी. इतने लाख के घोटाले, 10 साल हो गए ये घोटाले न होने से भी लाखों करोड़ रुपए बचे हैं. जो जनता की सेवा में लगे.
3 लाख करोड़ रुपया गलत हाथों में जाने से बचाया
प्रधानमंत्री ने कहा, जिनका जन्म नहीं हुआ था, जो भारत की इस धरती पर अवतरित नहीं हुए थे ऐसे 10 करोड़ फर्जी लोग सरकारी खजानों से योजनाओं का फायदा ले रहे थे. सही को अन्याय न हो इसलिए हमने इस 10 करोड़ फर्जी नामों को हटाया. असली लाभार्थियों को खोजकर उन तक मदद पहुंचाने का अभियान चलाया. ये 10 करोड़ फर्जी लोग जब हटे और योजनाओं का हिसाब लगाएं तो करीब 3 लाख करोड़ रुपया गलत हाथों में जाने से बच गया. हाथ किसका था ये नहीं कह रहा हूं. गलत हाथों में जाने से बच गया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक