FIR Registered Against AAP MLA Dinesh Mohaniya and Amanatullah Khan: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में मतदान के बीच पहले आम आदमी पार्टी के दो विधायक दिनेश मोहनिया और अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आप के दोनों विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। आप विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ महिला ने ‘फ्लाईंग किस’ (flying kiss) देने का आरोप लगाते हुए संगम विहार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं AAP प्रत्याशी अमानतुल्लाह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में जामिया नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।

Delhi Chunav: वोटिंग के बीच दिल्ली वालों से पीएम मोदी और अमित शाह ने की ये खास अपील, बोले- ‘याद रखना है…’

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक दिनेश मोहनिया पर केस दर्ज हो गया है। महिला ने विधायक पर प्रचार के दौरान फ्लाइंग किस देने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर संगम विहार पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस ने 115/79/127 के तहत मामला दर्ज किया है।इस मामले में फिलहाल विधायक की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है।

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग जारी, बीजेपी अध्यक्ष, संदीप दीक्षित, अलका लांबा, डिप्टी NSA और सेना प्रमुख जनरल ने किया मतदान

इधर दिल्ली में वोटिंग शुरू होने से पहले ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ गई है। AAP प्रत्याशी अमानतुल्लाह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में जामिया नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Voting: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़, चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, विदेश मंत्री जयशंकर, राहुल गांधी, सोनिया गांधी भी करेंगे मतदान, जानें कौन कहां डालेंगे वोट

दक्षिण पूर्व दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि आम आदमी पार्टी के ओखला से प्रत्याशी अमानतुल्लाह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन के आरोप में जामिया नगर पुलिस स्टेशन केस दर्ज किया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 223/3/5 और 126 आरपी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Delhi Election 2025: दिल्ली की हॉट सीटें जिस पर टिकी सभी की नजर, कई दिग्गजों की साख दांव पर, जानें कहा किसके बीच है मुकाबला

AAP ने चौथी बार भी जताया भरोसा 
साउथ दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की 10 विधानसभाओं में से एक संगम विहार सीट है। यहां से दिनेश मोहनिया तीन बार के विधायक हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने मोहनिया को चौथी बार भी टिकट दिया है। उनके सामने बीजेपी ने चंदन कुमार तो कांग्रेस ने हर्ष चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है।

Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m