MTNL Share Price: सरकारी कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है. आज के शुरुआती कारोबार में इसके शेयरों में 19.2 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. हालांकि, कंपनी फिलहाल +8.05 (16.88%) की बढ़त के साथ 55.73 रुपये पर कारोबार कर रही है.

सरकार द्वारा कंपनी के 16 हजार करोड़ रुपये के एसेट मोनेटाइजेशन को मंजूरी दिए जाने के बाद इस शेयर में यह उछाल आया है.

दूरसंचार मंत्री ने की पुष्टि

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पुष्टि की है कि महानगर दूरसंचार निगम लिमिटेड का संचालन 1 जनवरी, 2025 को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) में विलय कर दिया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा, एमटीएनएल के कर्ज को चुकाने के लिए उसकी भूमि संपत्तियों के मोनेटाइजेशन पर वित्त मंत्रालय के साथ बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है.

भारी कर्ज से जूझ रही है कंपनी (MTNL Share Price)

आपको बता दें कि बुधवार को एमटीएनएल के शेयरों ने 54 रुपये के स्तर पर कारोबार करना शुरू किया, जबकि 57.21 रुपये के स्तर पर पहुंचकर उन्होंने अपना इंट्राडे हाई बनाया. एमटीएनएल अपने कर्ज के बोझ से जूझ रही है.

30 अगस्त 2024 तक कंपनी पर कुल कर्ज 31,944.51 करोड़ रुपये था, जबकि हाल ही में कंपनी बैंक ऑफ इंडिया को 1,000 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने में विफल रही है.

इसके अलावा यूनियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और यूको बैंक समेत कई कर्जदाताओं को 5,726.29 करोड़ रुपये की किस्तें नहीं मिली हैं.