वाराणसी. कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा अखिलेश यादव हताश और निराश हो गए हैं. हार से पहले ही वे अपनी भूमिका बना रहे हैं. राजभर ने ये भी कहा कि फर्जी आईडी लेकर कोई भी जाएगा तो चेक किया जाएगा. वे आरोप लगा रहे हैं क्योंकि वे हार रहे हैं.
सपा ने मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को 20 से अधिक शिकायतें दर्ज कराई हैं. मतदाताओं का जोश देखकर चुनाव परिणामों को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सुबह ही मतदाताओं को सतर्क रहने की बात कही थी. अखिलेश ने कहा कि निर्भीक मतदान लोकतंत्र को शक्तिशाली बनाता है. अपना हक पाने के लिए आगे आइए” और “मत डालकर अपने भविष्य का रास्ता स्वयं बनाइए, मतदान भी, सावधान भी.
इसे भी पढ़ें : ‘निर्वाचन आयोग अभी भी सो रहा है…’ मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सपा ने EC को घेरा, कहा- आयोग लोकतंत्र की हत्या कैसे देख लेता है…
एजेंट को बूथ से बाहर करने का आरोप
समाजवादी पार्टी ने चुनान आयोग से बूथ संख्या 43, 44, 45, 46 के खिलाफ शिकायत की है। सपा का आरोप है कि पीठासीन अधिकारी ने एजेंट को बूथ से बाहर निकाल दिया. उन्होंने बूथ 106, 107, 108 से एजेंट को निकाले जाने का दावा किया है। साथ ही फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए बूथ संख्या 11, 12, 13 पर एजेंट को प्रवेश नहीं देने की बात कही।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें