Punjab weather : पंजाब में अब भी ठंडी अधिक पड़ रही है। रात से ही कई इलाकों में बारिश हो रही है जिससे ठंड बढ़ गई। आज भी कई जगहों पर बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है लेकिन गुरदासपुर जिले में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही यहां से जुड़े शहरों में ठंडी का असर बढ़ता हुआ देखा जा सकता है।

राज्य के कुछ इलाकों में हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्बन्स सक्रिय हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार चार फरवरी से सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टर्बन्स का असर पंजाब में देखने को नहीं मिला है।

पिछले 24 घंटों में पठानकोट और मोगा में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। पंजाब में जनवरी महीने में 59 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। इस महीने अब तक दो वेस्टर्न डिस्टर्बन्स सक्रिय हो चुके हैं, लेकिन इनका असर पंजाब में नहीं देखा गया है। अब 8 फरवरी से पंजाब में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बन्स सक्रिय हो रहा है।