हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि जेल प्रहरी विकास डाबी और उसके तीन साथियों ने नशे की हालत में पुलिसकर्मी को जबरदस्ती अपनी थार गाड़ी में बैठाया और उसके साथ जमकर मारपीट की। हालांकि बताया जा रहा है ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर भी नशे की हालत में था।

धार्मिक नगरी में शराब का प्रमोशन! शराबबंदी के बीच निगम ने बीयर की बोतलों से सजा दिया नर्मदा तट का गार्डन, अफसर बोले- कहां से आई मालूम नहीं

घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी पुलिसकर्मी और उसके साथी सब-इंस्पेक्टर को पीटते नजर आ रहे हैं। मामले में बाणगंगा पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज कर जेल प्रहरी विकास डाबी सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके दो साथी अभी भी फरार हैं। जानकारी के अनुसार, बाणगंगा थाने में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर पर विकास डाबी और उसके साथियों ने नशे की हालत में हमला किया। उन्होंने जबरदस्ती थार गाड़ी में बैठाया और बुरी तरह मारपीट की।

EOW की बड़ी कार्रवाई: तहसील कार्यालय का कर्मचारी घूस लेते रंगे हाथों धराया, इस एवज में मांगी थी 5 हजार की रिश्वत

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। बाणगंगा थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने बताया कि, मुख्य आरोपी जेल प्रहरी विकास डाबी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। इसके साथ ही नशे में द्वितीय सब इंस्पेक्टर पर भी विभागीय कार्यवाही करने की जानकारी सामने आ रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H