![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
पंजाब में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. कल यानि शनिवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसका असर राज्य के मौसम पर पड़ सकता है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है। इस सप्ताह मौसम के कई रंग देखने को मिले। सुबह निकली तेज धूप ने जहां सर्दी से राहत दिलाई, वहीं अचानक कोहरा छाने से मौसम एक बार फिर बदल गया।
मौसम विभाग ने अब पूरे सप्ताह मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है और न ही कोहरे या शीतलहर को लेकर कोई अलर्ट जारी किया गया है।
12 फरवरी तक मौसम साफ
4-5 फरवरी को राज्य में कई स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई। कई स्थानों पर शीतलहर का असर भी देखने को मिला। हालांकि मौसम विभाग ने 12 फरवरी तक कोई अलर्ट जारी नहीं किया है और मौसम साफ रहने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/PUNJAB-WEATHER.webp)
8 से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव
इसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। हालांकि 8 फरवरी से हिमालय क्षेत्र की ओर एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है, जिसका असर पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल सकता है।
- खबर का असर: रायपुर केंद्रीय जेल में बंदियों से मारपीट के मामले में सहायक जेल अधीक्षक पर गिरी निलंबन की गाज, दो प्रहरी भी नपे
- कोठी, कॉल गर्ल्स और काले कांडः मकान में चल रह था Sex Racket, पुलिस ने रेड मारकर 7 युवती और 2 युवकों को दबोचा
- Jeet Adani Wedding: हीरा व्यापारी की बेटी दीवा शाह संग शादी के बंधन में बंधे जीत अडानी, गौतम अडानी ने किए 10,000 करोड़ रुपये दान
- MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव बोले- ताप्ती बेसिन मेगा रीचार्ज” विश्व की सबसे बड़ी ग्राउण्ड वाटर रीचार्ज परियोजना
- ‘ऑपरेशन टाइगर’ पर शिंदे का विपक्ष पर हमला, कहा- शेर की खाल पहनकर कोई शेर…