Khesari Lal Yadav: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद से ही एनडीए खेमे में ख़ुशी का माहौल है। हालांकि अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि दिल्ली का सीएम कौन बनेगा. जानकारी के अनुसार इस समय दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए पांच नेताओं के नाम पर चर्चा चल रही है, जिसमें एक नाम भोजपुरी गायक और सांसद मनोज तिवारी का भी शामिल है. माना जा रहा है कि अगर पूर्वांचल से किसी नेता को सीएम बनाया जाएगा तो, उसमें मनोज तिवारी का नाम सबसे आगे है.

खेसारी ने की मनोज को सीएम बनाने की मांग

इस बीच बिहार में भी मनोज तिवारी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठने लगी है. दरअसल कल रविवार को भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव दरभंगा पहुंचे थे, जहां उनसे पूछा गया कि दिल्ली का सीएम कौन होगा. इसपर खेसारी ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि, ‘मनोज भैया’ खेसारी को बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) के करीब माना जाता है. कई बार उनकी तस्वीरें अखिलेश यादव और तेजप्रताप यादव के साथ देखा गया है.

इससे बड़ी खुशी बिहार के लिए क्या होगी- खेसारी

खेसारी लाल यादव ने कहा कि, अगर मनोज भैया सीएम बनते हैं तो इससे बड़ी खुशी बिहार के लिए क्या हो सकती है. ये तो हम बिहारियों के सबसे बड़ी गर्व की बात है. हमारे प्रदेश का, हमारी भाषा का एक गायक और हम लोगों को तो और खुशी होगी. तब हम भी आगे चलकर सोच सकते हैं कि हम भी आगे चलकर मुख्यमंत्री बन सकते हैं. मनोज भैया ने हम लोगों को हमेशा रास्ता दिखाया है. हम सबसे ज्यादा खुश होंगे. सारे कलाकार खुश होंगे. इससे बड़ा खुशी का अवसर हम बिहारियों के लिए, हम पूर्वांचलियों के लिए और कुछ नहीं हो सकता.

ये भी पढ़ें- ‘…कांग्रेस चुनाव लड़ना छोड़ दे’, दिल्ली में AAP की हार पर अखिलेश सिंह का बड़ा बयान, बताया क्यों हुई केजरीवाल की हार?