रंगदारी मांगने के आरोप में कांग्रेस नेता राजीव राजा को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मॉल एन्क्लेव के कारोबारी रविश गुप्ता से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में कांग्रेस नेता राजीव राजा का नाम सामने आया था, इसके बाद यह गिरफ्तार की गई है।
बताया जा यह है कि राजीव पार्टी का शहरी युवा अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का करीबी रह चुके हैं। राजा की गिरफ्तारी की सूचना पर कई नेता थाने भी पहुंचे और गिरफ्तारी को लेकर आपत्ति की लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी।

इस पूरे मामले की जांच थाना नंबर आठ की पुलिस टीम कर रही है। बीते कुछ दिन पहले कारोबारी को एक फोन आया था और 30 लाख की रंगदारी की मांग की गईं थी, इसकी सूचना पुलिस को दी गई जांच के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, इन तीनों के मोबाइल की जांच की गई जिसकी कॉल डिटेल में राजीव राजा का नंबर दिखाया गया है।
- राहुल गांधी को अगला PM बताने पर बिहार में सियासी पारा हुआ हाई, संजय जायसवाल ने कहा- राहुल को मक्खन लगा तेजस्वी दिखा रहे हसीन सपने
- Lalluram impact: एडीएम के निर्देश पर CMHO ने बनाई जांच टीम, आयुष्मान कार्ड धारकों से वसूली के आरोपों की होगी पड़ताल
- लंबी हवाई यात्रा में स्किन कैसे रखें हाइड्रेटेड? अपनाएं ये आसान टिप्स
- महिला प्राचार्य के साथ लाखों की ठगी: जालसाज ने बेच दी बैंक में गिरवी रखी जमीन, FIR दर्ज
- अजब-गजब मामला : हाथी के हमले से किसान की मौत, 6 लाख मुआवजे के लिए सामने आईं मृतक की 6 पत्नियां, असली हकदार कौन ? वन विभाग भी हैरान