रंगदारी मांगने के आरोप में कांग्रेस नेता राजीव राजा को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मॉल एन्क्लेव के कारोबारी रविश गुप्ता से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में कांग्रेस नेता राजीव राजा का नाम सामने आया था, इसके बाद यह गिरफ्तार की गई है।
बताया जा यह है कि राजीव पार्टी का शहरी युवा अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का करीबी रह चुके हैं। राजा की गिरफ्तारी की सूचना पर कई नेता थाने भी पहुंचे और गिरफ्तारी को लेकर आपत्ति की लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी।

इस पूरे मामले की जांच थाना नंबर आठ की पुलिस टीम कर रही है। बीते कुछ दिन पहले कारोबारी को एक फोन आया था और 30 लाख की रंगदारी की मांग की गईं थी, इसकी सूचना पुलिस को दी गई जांच के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, इन तीनों के मोबाइल की जांच की गई जिसकी कॉल डिटेल में राजीव राजा का नंबर दिखाया गया है।
- ‘मुस्लिम नेतृत्व को नजरअंदाज किया गया…’, शकील अहमद के बाद राशिद अल्वी ने उठाए कांग्रेस आलाकमान पर सवाल
- छोटी उम्र, बड़ी जिम्मेदारी: गणतंत्र दिवस पर गोढ़वा पंचायत की मुखिया होंगी अनुष्का कुमारी, संभालेंगी पंचायत की कमान
- मड़ाई मेले में मंच विवाद: आयोजन समिति सदस्य पर जानलेवा हमला, आदिवासी नेता उदय नेताम समेत 7 आरोपी गिरफ्तार
- पद्म श्री 2026: ओडिशा की तीन जानी-मानी हस्तियों को सम्मानित किए जाने की संभावना
- CG Breaking News : संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस का एक्शन, मकान से 5 महिलाएं और 3 युवक पकड़ाए

